छात्रों को मिलेगा वंदे भारत ट्रेन में मुफ्त सफर का मौका? जाने कैसे? : Railway


Vande Bharat Train Free Ride : यदि आप Vande Bharat Train में मुफ्त में सफर करना चाहते और Vande Bharat Train का आनंद उठाना चाहते तो आज हम अपने इस लेख में केंद्रीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw के माध्यम में मिलने वाले Vande Bharat Train Free Ride के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। ताकि आप सभी Vande Bharat Train में सफर करने का आनंद ले सकें

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी प्रिय पाठकों को बता दें कि, केंद्रीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw जी ने बड़ा ऐलान किया, जिसमें उन्होंने बताया है की, Saraswati Vidya Mandir School के कुल 50 Students को ही एक प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया जाएगा,

और उन्हें Vande Bharat Express की Free Tour कराई जाएगी। और इसलिए आज के इस लेख में तमाम Students को मिलने वाले Free Tour के बारे में बताएंगे ताकि आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठा सकें।

बता दें की, श्री मान केंद्रीय मंत्री जी ने पहले Saraswati Vidya Mandir School का भूमि पूजन किया और Students से वार्तालाप के दौरान Reporters को बताया कि Students ने जब Video में Vande Bharat Train को देखा, तो उन्हें इसमें सफर करने की लालसा हुआ,

जिसपर Ashwini जी ने Vande Bharat Train Free Ride कराने का अहम निर्णय लिया। और जिसके लिए अब इन Students के मध्य एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी, जिसमें से कुल 50 Students जो चयनित होंगे, उन्हें Vande Bharat Express Train की यात्रा कराई जाएगी

बता दें कि, Ashwini Vaishnav जी ने Media से वार्तालाप के दौरान बताया कि, ‘जब छात्रों ने Vande Bharat Train को देखा तो उनके अंदर इसमें पर्यटन यानी सफर करने की जिज्ञासा पैदा हो गई। ऐसे में 50 छात्रों को प्रतिस्‍पर्धा के साथ

चयनित किया जाएगा। जिन्हें Train में सफर का मौका दिया जाएगा।’ देश के PM Narendra Modi जी ने भी इसी साल 18 May को Video Conferencing के साधन से पुरी से हावड़ा के बीच Vande Bharat Train का उद्घाटन किया था।

हम आप सभी को बता दें कि, उड़ीसा में स्थित Bhubaneshwar Railway Station पर विकास कार्यों का मंत्री श्री मान Ashwini Vaishnav ने जायजा लिया और उसपर अपनी संतुष्टि स्पष्ट किया। होंने एक दिन पूर्व बताया कि, ‘यह गर्व की बात है कि

प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन (The Iconic Bhubaneshwar Rajdhani Train) को कल से एक नया ‘तेजस’ रेक’ मिलेगा। साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना, श्री मान PM Modi जी का विजन है। मैं कल Bhubaneswar Railway Station का दौरा और निरीक्षण करूंगा।”

वहीं New Delhi. Railway Minister Ashwini Vaishnav जी ने यह घोषणा किया कि, ओडिशा के चुनिन्‍दा छात्रों को Vande Bharat Train में निःशुल्क सफर का मौका दिया जाएगा। Saraswati Vidya Mandir के 50 छात्रों को एक प्रतिस्‍पर्धा के माध्‍यम से चुना जाएगा। मंत्री महोदय ने कटक में एक Saraswati Vidya Mandir School के निर्माण से पहले भूमि पूजन के अंतर्गत इस बात का घोषणा किया है।

हम आप सभी को ये भी बता दें कि, इससे पूर्व देश के Prime Minister Narendra Modi जी ने राष्ट्रीय राजधानी से Video Conferencing के माध्यम से Amrit Bharat Station Scheme के अंतर्गत

508 Railway Stations के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है, जिसमें Odisha के 25 Station समलित हैं। सभी केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री या राज्यपाल भी अपने-अपने राज्यों से शिलान्यास उत्सव में समलित हुए।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link