छात्रों को सर्टिफिकेट देने के लिए बिहार यूनिवर्सिटी ने जारी किया नया नियम, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट? : BRABU


BRABU Certificate : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर में छात्रों का Aadhaar Card देखकर उनका सर्टिफिकेट दिया जायेगा। बिचौलियों पर शिकंजा कसने के लिए BRABU प्रशासन ने यह नियम जारी किया है। सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय रसीद पर ही बिहार यूनिवर्सिटी छात्रों को आधार कार्ड लाने की ताकीद कर रहा है।

आधार कार्ड नहीं रहने पर लाना होगा वोटर आईडी कार्ड

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीक डे ने बताया कि आधार कार्ड नहीं रहने पर छात्रों को Voter ID Card लेकर आना होगा। आधार कार्ड देखकर परीक्षा विभाग या कॉलेज का कर्मी छात्रों को उनका सर्टिफकेट देगा। BRA Bihar University से जुड़े लोगों ने बताया कि पिछले दिनों कई बिचौलिये परीक्षा विभाग से छात्रों का Certificate उड़ा चुके हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

छात्र जब अपना सर्टिफकेट लेने गये तो उन्हें पता चला कि उनका सर्टिफिकेट पहले ही जारी हो चुका है। इसके बाद छात्रों को थाने में आवेदन देकर Duplicate Certificate इश्यू कराना पड़ा। BRABU परिसर में कई बिचौलिये पकड़े जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : BRABU UG 1st Semester Exam Pattern 2023 : स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का पैटर्न जारी, तीन भाग में पूछें जाएंगे सवाल

कई बिचौलिये सीधे Degree सेक्शन में घुस जाते थे और सर्टिफिकेट उड़ा लेते थे। इस पर अंकुश लगाने के लिए डिग्री सेक्शन के बाहर सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। जिन छात्रों को जल्दी में सर्टिफिकेट चाहिए, उन्हें एक से दो दिन में Certificate जारी कर दिया जा रहा है।





















Source link