जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए Good News : Railway


IRCTC Indian Railway News : भारतीये रेलवे अब अपने जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बीस रुपए में खाना उपलब्ध करवाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं इन यात्रियों को Platform पर तीन रुपए में Packaged Drinking Water की ग्लास भी उपलब्ध करवाएगी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अब जनरल डिब्बो में भी ये सुविधाएं

भारतीये रेलवें ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में Travel करने वाले यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में परिवर्तन करते हुए यह निर्णय लिया है. जिसे बहुत जल्द ही अमल में भी लाया जाएगा. इस नए व्यवस्था के अंतर्गत Railway Station के प्लेटफॉर्म पर सभी जनरल डिब्बों के

यात्रियों की सुविधाओं के लिए Platform पर जनता खाना के काउंटर स्थापित करवाया जाएगा. जहां पर से यात्री खाने – पीने का पानी खरीद कर सफर के दरमियान खाने की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

DRM पंकज कुमार सिंह ने यह बताया कि Railway Board के तरफ से इस तरह की नई व्यवस्था करने का निर्देश प्राप्त हुआ हैं. जिनकी पालना में General Coaches के यात्रियों के बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि किया जाएगा.

जिससे उनकी खासकर लंबी दूरी की यात्रा (Travel) पहले से काफी आराम और सुखद पूर्वक बन जाएगी. Sr. DCM विकास खेड़ा ने यह बताया कि यात्रियों को सभी बुनियादी सुविधाएं IRCTC के माध्यम से सुलभ करवाया जाएगा.

खाने-पीने की दो पृथक श्रेणी निर्धारित की गई हैं, जिसके अंतर्गत ₹20 रुपए में यात्री को 7 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और आचार (12 ग्राम) अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में उपलब्ध करवाया जाएगा.

वहीं, ₹50 रूपए के कॉम्बो भोजन (Combo Meal) में क्षेत्रीय व्यंजन आयटम, स्नैक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस कॉम्बो भोजन का वजन 350 ग्राम होगा. IRCTC के तरफ से की जाने वाली इस व्यवस्था के अंतर्गत यात्रियों के लिए निर्धारित ब्रांडों में से 200 Millimeter Packaged के सीलबंद ग्लास उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 3 रुपए तक रहेगी.

निर्दशों की पालना अविलंब

भारतीय रेलवें ने सभी Railway Zone के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के ठहराव पर खाना, पेयजल और Unreserved Coaches के पास Vending Trolley की व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं. इसके अलावे सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्धारित रेलवें स्टेशनों पर

सामान्य श्रेणी के डिब्बों (General Class Coaches) की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दी गई हैं. गर्मियों में ट्रेन में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलता है, लेकिन कई रेलवें स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है, जिसके कारण से ही भारतीय रेलवें ने इस तरह के फैसले को अमलीजामा पहनाया.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link