Multani Mitti Face Pack: हमारे आसपास कई सारी चीजें ऐसी होती है जो काफी फायदेमंद होती है पर हमें उनका सही उपयोग पता नहीं होता। मुल्तानी मिट्टी भी ऐसी चीज है जिसका घरेलू नुस्खों (Home Remedies) में भी खूब इस्तेमाल होता है. और Skin Care Products में भी।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के इस्तेमाल की बात कि जाए तो यह काफी लंबे समय से त्वचा की देखभाल के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। Multani Mitti लगाने पर त्वचा की बाहरी सतह से ऑयल और गंदगी निकल जाती है और अन्य अशुद्धियां भी दूर होती हैं।
इसके अलावा Multani Mitti चेहरे से Blackheads, Whiteheads और Dead Skin को भी दूर करती है। साथ ही Multani Mitti के इस्तेमाल से Uneven Skin की दिक्कत दूर करने और चेहरे को निखारने (Glowing Skin) में भी असरदार है. आज हम आप सभी को Multani Mitti से बनने वाले कुछ Face Pack के बारे में बताएंगे जो आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
मुल्तानी मिट्टी और शहद
अगर आप अपने चेहरे से फोड़े-फुंसी दूर करना चाहते हैं तो Multani Mitti के इस Face Pack को बनाकर चेहरे पर लगाएं। इस Face Pack को बनाने के लिए एक कटोरी में भीगी हुई Multani Mitti लें और उसमें शहद और हल्दी का पाउडर मिलाएं। चेहरा धोकर इस Multani Mitti Face Pack को लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद Face Wash कर लें।
मुल्तानी मिट्टी और नीम
मुल्तानी मिट्टी और नीम का Face Pack को बनाने के लिए एक कटोरी लेकर उसमें 2 चम्मच Multani Mitti और एक चम्मच नीम पाउडर मिला लें. इसे मिक्स करने के लिए नींबू का रस डालें और थोड़ा पानी मिला लें। इसके बाद कुछ देर इस Multani Mitti and Neem Face Pack को लगाकर रखें और सूखने के बाद चेहरे को हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें। त्वचा निखर जाएगी और पिंपल्स भी दूर होंगे।
Multani Mitti and Coconut Oil
अगर आप अपने चेहरे से Tanning दूर करना चाहते हैं तो Multani Mitti में नारियल का तेल और चीनी बराबर मात्रा में मिला लें. इस Paste को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर Scrub की तरह हल्के हाथों से मलते हुए छुड़ा लें। त्वचा साफ नजर आने लगेगी।
मुल्तानी मिट्टी और चंदन
हम आप सभी को बता दें कि, Skin से Access Oil हटाने में Multani Mitti Face Pack आपके काम आएगा। इस Multani Mitti Face Pack को बनाने के लिए Multani Mitti के पाउडर में बराबर मात्रा में चंदन का पाउडर (Sandalwood Powder) मिला लें। इसमें पानी या गुलाबजल डालें और Face Mask बनाएं। चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें