जानें कितनी अमीर हैं दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता?


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Rekha Gupta Net Worth : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में नए सीएम का ऐलान कर दिया है. जी हां भाजपा (BJP) ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया CM बनाया है.

वहीं प्रवेश वर्मा Deputy CM होंगे. आइए आज हम आपको बताते है की Delhi New CM Rekha Gupta कितनी अमीर है और उनके पास कुल संपत्ति कितनी है?

ये भी पढ़ें…

दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता कितनी अमीर हैं? : Rekha Gupta Net Worth

  • आपको बता दें कि Delhi Assembly Elections 2025 के दौरान हलफनामे के अनुसार, रेखा गुप्ता के पास कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है.
  • इसके अलावा Delhi New CM Rekha Gupta के पास 1,48,000 कैश रुपये हैं.  
  • नई सीएम के पास Income Source एक वकील के रूप में उनका करियर पेशा और राजनीतिक है.
  • दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के बैंक अकाउंट में 22 लाख 42 हजार 242 रुपये जमा है.
  • 2023-24 में 6.92 लाख, 2022-23 में 4.87 लाख और 2021-22 में 6.51 लाख.
  • दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पास अपनी कोई कार नहीं है.
  • दिल्ली की नई सीएम के पति के नाम पर मारुति XL6 की एक कार है.
  • Delhi New CM Rekha Gupta के पास दिल्ली के रोहिणी में एक घर है.

1992 में शुरू हुआ रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर : Rekha Gupta Net Worth

  • रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर 1992 में शुरू हुआ जब वह Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABBP) में शामिल हुईं.
  • वह 1995-96 में Delhi University Students’ Union (DUSU) की सचिव और अगले वर्ष इसकी अध्यक्ष बनीं.
  • वर्ष 2007 में वह उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं और बाद में 2010 में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनीं.
  • 2022 में, रेखा को Municipal Corporation of Delhi (MCD) के मेयर के लिए BJP उम्मीदवार के रूप में चुना गया था.
  • 2023 में Delhi Vidhansabha Chunav में वह शालीमार बाग से विधायक चुनी गईं.
  • फिलहाल में रेखा गुप्ता दिल्ली के BJP महासचिव और BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.

रेखा गुप्ता, बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से की है शादी : Rekha Gupta Net Worth

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जुलाना में 19 जुलाई 1974 को हुआ था. उन्होंने 28 जून 1998 को बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से शादी की.

उनके दो बच्चे हैं जिसका नाम बेटा निकुंज और बेटी हर्षिता गुप्ता. रेखा ने दौलत राम कॉलेज से B.COM और Delhi University से LLB Degree हासिल की है. उन्होंने MA और MBA भी पूरा किया है. 



Source link