जाने भारत के किस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब


Bharat ke kis state ke log sabse jayada sharab pite hai : शराब के शौकीन भारत के हर कोने में मिल जाते हैं। और इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर शराब पीने वाले लोगों की बात करें तो देश में एक बड़ी संख्या में शराब के शौकीन लोग मौजूद हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों में शराब पीने वाले संख्या भी अलग-अलग है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं

जिन्हे रोज शराब पीने की लत होती है और लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी कभी ही सोफिया तौर पर शराब पीते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं। हर साल लोग देश (States With the Highest Alcohol Consumption) में अरबों लीटर शराब घटक जाते हैं जो चिंता का विषय है।

ITBP Safai Karamchari Vacancy 2024 : सफाई कर्मचारी सहितइन पदों पर ऐसे मिलेगी नौकरी

अब बात करें भारत के उस राज्य की जहां के लोग सबसे अधिक शराब पी जाती है तो आपको लग रहा होगा कि इस लिस्ट में दिल्‍ली, गोवा या पंजाब का नाम होगा तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि ये कोई और ही राज्य है।

एक सर्वे के अनुसार शराब पीने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा पुरुष हैं और दूसरे नंबर पर महिलाएं है। हम आज के अपने इस लेख में आपको बताएंगे देश के उस राज्य के बारे में जहां के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते है।

States with the highest alcohol consumption

सबसे ज्यादा शराब पीते हैं इस राज्य के लोग

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, भारत में सबसे ज्यादा शराब पीने वाले राज्य में पहला स्थान अरुणाचल प्रदेश का है जहां के अधिक लोग यानी कि 53% लोग शराब का सेवन करते हैं और दूसरे नंबर पर तेलंगाना आता है जहां 43% से अधिक लोग शराब पीते हैं।

वहीं अगर महिलाओ की बात जाए तो एक सर्वे के अनुसार भारतीय महिलाएं भी शराब पीने में किसी से कम नहीं हैं अरुणाचल प्रदेश में 15 साल से ऊपर की सभी महिलाओं की श्रेणी में 24% महिलाएं शराब पीती है। दूसरे नंबर पर सिकिम्म का नाम आता है जहां लगभग 16% महिलाएं शराब पीती है।

सबसे ज्यादा शराब पीती हैं जनजातिय समूह की महिलाएं

National Family Health Survey के अनुसार पुरुषों की संख्‍या शराब पीने वालों में सबसे ज्‍यादा है, भारत में महिलाओं की संख्‍या काफी कम है। सर्वे में यह पता चला कि भारत में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही शराब पीती हैं जबकि 19 फीसदी पुरुषों की संख्‍या है‌।

इन महिलाओं में सबसे ज्‍यादा 6 फीसदी जनजातीय समुदाय की महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं‌। वहीं 47 फीसदी पुरुषों में अन्‍य धर्मों वाले लोग हैं, इनमें से 30 फीसदी ऐसे लोग हैं जो अपने जीवन में कभी स्‍कूल नहीं गए।

States With the Highest Alcohol Consumption: दिल्ली, पंजाब है काफी पीछे

National Family Health Survey के अनुसार 15 साल या इससे ज्यादा आयु वाले लोग 40 फीसदी से अधिक शराब का सेवन करने वालों में तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम का ऊपरी ब्रह्मपुत्र क्षेत्र, झारखंड का छोटा नागपुर रीजन और छत्तीसगढ़ के बस्‍तर रीजन वाला इलाका, ओडिसा इस लिस्ट में शामिल है।

वहीं 30 से 40 फीसदी शराब का सेवन करने वालों में मणिपुर, मेघलय, उत्‍तराखंड, त्रिपुरा और ओडीसा के कुछ हिस्‍से भी शामिल हैं। बात करें पंजाब, यूपी, दिल्‍ली, गुजरात, गोवा और राजस्‍थान की तो यहां पर शराब का कंजप्‍शन 20 फीसदी से कम है।

States With the Highest Alcohol Consumption

  1. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
  2. त्रिपुरा (Tripura)
  3. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
  4. पंजाब (Punjab)
  5. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
  6. गोवा (Goa)
  7. केरल (Kerala)
  8. पश्चिम बंगाल (West Bengal)
  9. तमिलनाडु (Tamil Nadu)
  10. कर्नाटक (Karnataka)

जमकर जाम छलका रहे इन राज्यों के लोग

भारत में बड़े पैमाने पर लोग शराब का सेवन करते है। कुछ लोग खुशी हो पार्टी हो या फिर बर्थडे हो लोग शराब पीना पसंद करते हैं। एक स्टडी में यह खुलासा किया गया है कि, कौन से राज्य शराब पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. चलिए हमारे इस लेख में जितने है कौन से वो टॉप-10 राज्य, जहां शराब पर किसी जाता है सबसे ज्यादा खर्च।

राज्य प्रति परिवार शराब पर खर्च
आंध्र प्रदेश ₹1306
पंजाब ₹1245
छत्तीसगढ़ ₹1227
ओडिशा 1156
तमिलनाडु ₹841
हरियाणा ₹812
झारखंड ₹624
गोवा ₹445
केरल ₹379



Source link