जारी हुआ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां Direct Link से डाउनलोड करें : Career


CBSE CTET Exam Admit Card 2023 Download : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि Central Board of Secondary Education- CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET July Exam 2023 का आयोजन आगामी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

20 August, 2023 को आयोजित कराया जाएगा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि Central Board of Secondary Education- CBSE द्वारा आज यानि 18 August, 2023 को CBSE CTET Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है,

आपको बताते चलें इस CBSE CTET July Exam 2023 में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना CBSE CTET Exam Admit Card 2023 इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिए Direct Link से डाउनलोड कर सकतें हैं।

CBSE CTET Exam Admit Card 2023 Short Details

Board Name Central Board of Secondary Education- CBSE
Exam Name Central Teacher Eligibility Test- CTET
Exam Date 20 August, 2023
Exam Mode Offline
Exam City Release Date 11 August, 2023
Admit Card Release Date 18 August, 2023
Official Website ctet.nic.in

CBSE CTET Exam Admit Card 2023 Released

आपको बता दें CTET प्राइमरी लेवल क्लास 01 से 05 और जूनियर लेवल क्लास 06 से 08 तक के लिए Online Apply किये हुए सभी उम्मीदवार नीचे दिए Direct Link से CBSE CTET Exam Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं

साथ ही जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए Online Apply किये है वो इस CBSE CTET July Exam 2023 की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए। CTET के लिए परीक्षा 20 August, 2023 को आयोजित की

जाएगी, ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना CBSE CTET Exam Admit Card 2023 डाउनलोड कर लें तथा अपनी परीक्षा की तैयारी और CTET Practice Set को हल करना और तेज कर दें।

CBSE CTET Exam 2023 Date Out

बता दें सीबीएसई बोर्ड CBSE CTET July Exam 2023 आगामी 20 August, 2023 को दो पालियों में आयोजित करेगा, पहली पाली सुबह 09:30 AM बजे से दोपहर 12:00 PM बजे तक आयोजित होगा तथा दूसरी पाली दोपहर 02:30 PM

बजे से शाम 05:00 PM बजे तक होगी। इसके अलावा अब CTET का प्रमाणपत्र भी आजीवन के लिए मान्य है जो कि पहले सिर्फ 7 वर्षों के लिए था, परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार अपना CTET Certificate Download कर सकते है।

CBSE CTET Exam 2023 Guidelines Kaya Hai?

CBSE CTET Exam Admit Card 2023 और फोटोयुक्त पहचान पत्र (Aadhar Card, Voter ID Card or Driving License आदि) अपने साथ जरूर लाएं

● अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र यानि Exam Center पर परीक्षा (CBSE CTET July Exam 2023) से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना है। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा

●अभ्यर्थी परीक्षा (CBSE CTET July Exam 2023) में अपना Ball Point Pen (Black / Blue) जरूरी लाएं। पेंसिल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

OMR शीट पर पेंसिल का इस्तेमाल मना है।

● अपने साथ Jewellery, Watch, Purse, Mobile, Bluetooth, Calculator या अन्य कोई गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लॉग टेबल न लाएं। इन्हें परीक्षा केंद्र में ले जाना बैन है।

CBSE CTET Exam Admit Card 2023 Download Kaise Kare?

● सबसे पहले केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE की CTET ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (CBSE CTET Exam Admit Card 2023 Download करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

● इसके बाद लेटेस्ट न्यूज (Latest News) अनुभाग में आपको “Download Admit card for CTET July 2023” लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक कर दें।

● लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा, जहां आपको अपना Application Number, Date of Birth, Security Pin आदि जानकारी दर्ज करना होगा।

सभी जानकारियां (All Requirement Details) सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प (Submit Options) पर क्लिक कर देना है।

● अब आपके सामने आपका CTET Admit Card आ जाएगा, इसमें आप अपने परीक्षा केंद्र और CTET Exam Date Details देख सकते हैं। इसके अलावा आप CTET Admit Card Download कर सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link