डेस्कटॉप पब्लिशर के रूप मे पाए घर बैठे नौकरी और कमाएं 33,300 रुपये प्रति माह, यहाँ से करे आवेदन : Naukri


Work From Home Apply Online : यदि आप भी एक बेहतर Work From Home Job Apply के तलाश में है जो आप सभी को घर बैठे अच्छी खासी सैलरी के साथ पसंदीदा Job भी दें. और आप इसके लिए हमेशा ही कई Website के साथ ही Social Media पर भी नजर टिकाएं रहते है तो,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अब आपको इसकी जरूरत नही पड़ेगी. क्योकिं हम आप सभी युवाओं के लिए Thermo Fisher Scientific की ओर से Work From Home Job Apply Online लेकर आये है. जिसके अंतर्गत आप सभी घर बैठे एक बेहतर सैलरी के साथ अपने Skills को भी Develop कर सकेंगे.

हम सभी ये जानते है कि, बीते कुछ सालों में Technology और Digitalization में बहुत से बदलाव किये गये है. और अब ऐसे में Thermo Fisher Scientific आप सभी शिक्षित युवाओं हेतु Work From Home Job Offer किया है. जिससे आप आसानी से घर बैठे अच्छी आमदनी कमा सकते है.

हम आप सभी प्रिय शिक्षित युवाओं को बता दें कि, Thermo Fisher Scientific में Work From Home Job प्राप्त करने के साथ अपने Skills को Develop करना चाहते है तो आप सभी के पास कुछ वस्तुओ के साथ ही कुछ शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है. और सबसे अहम बात आप सभी को इस Naukri के लिए कुछ जिम्मेदारियो का पालन करना है. जो हमारे लेख में विस्तार से बताया गया है और इसलिए हमारे इस को पूरा पढ़ना आप के लिए अतिआवश्यक है.

Work From Home Job Apply Online – एक नजर

Article Name Work From Home Job Apply Online
Article Type Latest Job
Average Salary Rs. 33,300/- per month
Post details Desktop Publisher
Who Can Apply? All India
Job location Work From Home Job

हम आप सभी उम्मीदवारो बता दें कि, अगर आप सभी Thermo Fisher Scientific मे Work From Home करना चाहते है तो, आप सभी को घर बैठे हर महीने ₹33,300/- रूपये की सैलरी मिलेगी. और यदि आप Work From Home Job में Apply करना चाहते है तो, आप सभी को Online प्रक्रिया से गुजरना है.

और आप सभी को Apply करने में कोई समस्या ना हो इसके लिए हम अपने इस लेख में सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे, ताकि आप आसानी से Thermo Fisher Scientific में Apply करके अपना Career बना सके और इसका लाभ लें सकें.

Work From Home Job Apply Online Average Salary

Work From Home Job Apply Online को समर्पित अपने इस लेख में बता दें कि, आप सभी को Thermo Fisher Scientific में डेस्कटॉप प्रकाशक के रूप में चयनित उम्मीदवार का Average Salary ₹33,300 रुपये हर महीने है जो सलाना कारीबन 4.0 लाख होता है.

Post Name Average salary
Desktop Publisher Rs. 33,300/- per month

Work From Home Job Apply Online Responsibilities

यदि आप Thermo Fisher Scientific में Desktop Publisher के रूप में Work From Home करने के लिए इक्छुक है तो आप सभी को नीचे सूची के माध्यम से बताये गये महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का पालन करना है, जो निम्न है-

कंपनी की गाइडलाइंस का पालन:

  • बता दें की, Thermo Fisher Scientific करने के लिए कंपनी आप सभी आवेदक को गाइडलाइंस, डिज़ाइन नीतियों, और ब्रांडिंग मानकों का पालन करने को कहती है. क्योंकि वो ये सुनिश्चित करना चाहती है कि आपके डिज़ाइन उनके ब्रांड और मानकों के साथ मेल खाते है, या नहीं.
  • कम्युनिकेशन: गहरे संवादन कौशल और Communication Skills आपके काम में कुंजी होंगे. आपको विभिन्न टीमों, ग्राहकों और प्रबंधन के साथ संपूर्ण संवाद साधने की क्षमता होना आवश्यक है.
  • समय प्रबंधन: आपको आपके काम की समय सीमा का पालन करना है और बड़ी कंपनियों में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करते वक्त पर डिलिवरी करना महत्वपूर्ण है.
  • सही सॉफ़्टवेयर का उपयोग: बता दें कि, आप सभी को तमात Desktop Publishing Software का ठीक तरह से इस्तेमाल करना है, जैसा कि InDesign, Illustrator, Photoshop इत्यादि.
  • सुरक्षा और गोपनीयता: आप यदि घर से काम करते हैं, तो आपको सुरक्षा और डेटा गोपनीयता का बहुत ही ख़ास ध्यान देना है कंपनी की गोपनीयता नीतियों का पालन करना है. और सुरक्षित तरीके से Data को संचित और प्रसारित करना है.
  • टीम के साथ काम: बता दें की, सिर्फ आप काम नही कर रहे हैं, मगर आपका काम किसी Project में इसके अलावा भी डिज़ाइनर्स, संपादकों, और टीम के सदस्यों के साथ मिलकर होगा.
  • स्वतंत्रता और आत्म-नियंत्रण: घर से काम करते वक्त आपको स्वतंत्रता और आत्म-नियंत्रण की आवश्यकता होगी एवं काम के असरदार तरीके से पूरा करने हेतु आपको स्वयं पर नियंत्रण रखना है.
  • बड़े प्रोजेक्ट्स का प्रबंधन: ऐसे कई बार आप सभी को बड़े प्रोजेक्ट्स का प्रबंधन यानी Management करना हो सकता है, जिसमें और भी टीमों के सदस्यों का सहायता लिया जाएगा.
  • DTP आवश्यकता पड़ने पर गुणवत्ता जांच सुनिश्चित है।
  • ये जिम्मेदारियाँ आपके Desktop Publisher के काम को सही तरीके से करने में सहायता प्रदान कर सकती हैं. और आपके काम की प्रभावितता को और भी अधिक बढ़ावा दे सकती हैं.

Work From Home Job Apply Online Eligibility Criteria

Work From Home Job Apply Online को प्राप्त करने हेतु पात्रता मापदंड की आवश्यकता है जो नीचे सूची के माध्यम से बताया गया हैं.

  • आयु सीमा: आवेदकों की आयु 18 साल या उससे अधिक रहना जरूरी है और Thermo Fisher Scientific के अंतर्गत कोई अधिकतम आयु सीमा का उल्लेख नहीं किया गया है.
  • आवश्यक योग्यता – उम्मीदवारों को स्नातक पास होना अनिवार्य है.
  • चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया Shortlisting पर निर्भर करती है और यदि एक बार उम्मीदवारों को Shortlist कर लिया जाता है, तो एक मूल्यांकन परीक्षा और एक वर्चुअल/आमने-सामने साक्षात्कार दौर होगा.
  • अनुभवी या नए युवा: Thermo Fisher Scientific में Desktop Publisher के लिए नए और अनुभवी दोनों उमीदवार मान्य हैं.

How to Apply Online in Work From Home Job?

यदि आप सभी उमीदवार Thermo Fisher Scientific मे Desktop Publisher की घर बैठे Naukri लेना चाहते है तो, आप सभी नीचे सूची के माध्यम से बताये गये Step को Follow करना होगा.

आप सभी को पहले आप सभी को नीचे “Direct Links” के सेक्शन में “Apply Online” वाले विकल्प पर Click करना है.
अब आपके स्क्रीन के सामने एक नया पेज खुलेगा,

  • जहां पर “Apply Now” वाले विकल्प पर Click करना है.
  • Click करने के पश्चात आपका एक सर्वे किया जायेगा. जिसमे आपको सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य है.
  • इसके पश्चात आपके सामने के Application Form खुलेगा जिसमे आपको पूछी जाने वाली सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको “Next” या “Submit” के Option पर Click करना है.
  • अतः आपको अपनी समझदारी से कार्य करके आवेदन कर लेना है और आवेदन की रसीद लेकर अपने पास सुरक्षित रखनी है.
  • ऊपर बताये गये Step को Follow कर आप सभी बड़ी ही आसानीपूर्वक Work From Home Job Apply Online में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है औऱ इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link