डॉक्टर्स ने बताया सिर्फ 10 दिनों में दांतों से कीड़े हटाने और उन्हें चमकाने का घरेलू नुस्खा : Life Style


Healthy Teeth Tips: हमारे दांतों (Teeth) से चेहरे की सुंदरती होती है। पर Teeth की आपको ख़ास देखभाल करना होता है लेकिन अक्सर ज्यादा मीठा खाने या सही से Brush न करने के कारण दांतों में (Bacteria Removing Tips From Teeth) कीड़े हो जाते हैं. और दांतों में पीलेपन की (How to Remove Yellowness of Teeth)

परेशानी आम बात है। ऐसे में लोगों परेशान होने लगते हैं अगर आपके भी दांतों में कीड़े (How to Remove Germs From Teeth) हो गए हैं और आपके दांत पिले हो रहें हैं तो डॉक्टर के बताए गए कुछ घरेलू नुस्खे आपके काफी काम आएगा और बस 10 दिनों में दांत चमकने लगेंगे।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Ways To Remove Yellowness From Teeth

दांतों से कीड़ों को दूर करने (Remove Insects From Teeth) या दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए Home Remedy दांतों से जुड़ी आपकी हर समस्या का रामबाण इलाज है।

  • इस Paste को बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल तेल (Coconut Oil) लें।
  • उसके बाद इसमें एक चम्मच सेंधा नमक (Rock Salt) डालें।
  • और फिर एक चम्मच हल्दी पाउडर (Turmeric Powder) डालकर अच्छे से मिला लें।
  • एक बात का ध्यान रखें नारियल तेल, सेंधा नमक और हल्दी तीनों बराबर मात्रा में होने चाहिए।
  • अब तयार है आपके दांतों को चमकाने वाली जादुई Paste
  • रोजाना सुबह इस Paste से अपने दांतों का मंजन करें
  • बस 10 दिनों में आपके दांतों से कीड़े पूरी तरह से गायब हो जाएंगे और आपके दांत चमकने लगेंगे।
  • हल्दी दांतों को चमकाने के लिए मशहूर है। इसके साथ ही हल्दी मसूड़े की सूजन, मसूड़े का दर्द, दांतों का कीड़ा, खून बहना जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link