तैयार रखें दस्तावेज, इन 45 हजार गांवो मे जमीन सर्वे का आगाज


जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

Bihar Land Survey 2024: अगर आप बिहारवासी है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है दरअसल खबर यह है कि, बिहार के लगभग 45 हजार से अधिक गांवो मे 20 अगस्त, 2024 से Bihar Land Survey का कार्य शुरू किया जायेगा. आप बिहार सरकार के इस सर्वे का पूरा लाभ लें सके इसके लिए हम, आप सभी को Bihar Land Survey 2024 से जुड़ी समस्त जानकारी देंगे. जिसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

निचे हमने आप सभी के सहयोग के लिए Bihar Land Survey 2024 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है ताकि आपको बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 की जानकारी आसानी से मिल सकें.

Article Name Bihar Land Survey 2024
Type of Article New Update
विभाग का नाम भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण, बिहार सरकार
State Bihar
बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 की जानकारी? कृपया लेख को पूरा पढ़ें.

हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को विस्तारपूर्वक Bihar Land Survey 2024 के साथ पटना सहित वैशाली जिलो मे जमीन सर्वे से जुड़ी कुछ खास जानकारीया देंगे जिनमे Bihar Land Survey का काम किया जायेगा.

बिहार में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई हैं, यहां से करें चेक व अप्लाई

Bihar Land Survey?

बिहार के सभी भूमि मालिको हम अपने इस लेख की सहायता से Bihar Land Survey 2024 पूरी जानकारी देना चाहते है जिसके प्रमुख बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024: संक्षिप्त परिचय

Bihar Revenue and Land Reforms Department, बिहार सरकार के द्वारा बिहार के 45 हजार गावों में सर्वेक्षण एंव बंदोबस्ती का काम को एक बार फिर शुरु किया जा रहा है जिसको लेकर विभाग द्वारा न्यू अपडेट जारी किया गया है जिसकी सभी जानकारी आपको इस लेख मे मिल जाएगी. पूरी जानकारी हेतु हमारे लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

Bihar land survey 2024

Bihar Land Survey: Highlights

  • जानकारी के अनुसार बिहार के 45 हजार से अधिक गांवो मे 20 अगस्त, 2024 के बाद भूमि सर्वे शुरु किया जायेगा,
  • बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गया इस सर्वे के तहत जमीन पर मौजूदा सरंचनाओ या वर्तमान भौतिक स्वरुप के आधार पर इन्हें Hierarchical किया जायेगा,
  • दूसरी तरफ इस सर्वे की सहायता से बिहार सरकार मौजूदा बगीचे, घर, कुंआ, के साथ हर चीजे की जानकारी लेंगी जिसके लिए 177 विशेष विशिष्टताओं वाली सूची तैयार किया गया है.

सर्वे का काम करने के लिए ” भू – नक्शा सॉफ्टवेयर ” विकसित किया जा रहा है?

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, बिहार राजस्व विभाग की ओर से सर्वे के काम को तेज करने के लिए ” land map software ” विकसित किया जा रहा है ताकि बिहार में जल्द से जल्द पूरी स्पष्टता से सर्वे के काम सम्पन्न हो सकें.

लोग को जागरुक करने के लिए सोशल साइट्स का लिए जा रहा है सहायता?

हम अपने इस लेख के अन्त आप सभी को बताना चाहते है कि, Bihar Revenue and Land Reforms Department द्वारा बिहार भूमि सर्वे से जुड़ी सभी जामनकारी को आम जनता तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की ओर से अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सहायता ली जा रही है ताकि सर्वे की जानकारी आमजन को दी जा सकें और सभी भूमि मालिक इस सर्वे का हिस्सा बनकर इसका लाभ लें सकें आदि.

हमने बिहार के आप सभी भूमि मालिकों और आमजन को पूरे विस्तार से Bihar Land Survey की जानकारी दी है ताकि आप सभी इसका पूरा लाभ लें सकें.

इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को दीजिये ये 10 तोहफे



Source link