दिल्ली के मुखर्जी नगर की है कहानी! हिंदी मीडियम और UPSC की तैयारी करने वालों को लगेगा अपनी कहानी : Entertainment


12th Fail Teaser : आज हम आप सभी प्रिय पाठकों को Bollywood Industry के एक ऐसे कहानी से रूबरू करने जा रहे है जो अपने आप मे ही जज्बा है. दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी करने वाले हजारों बच्चों की सच्ची कहानी पर आधारित है जो आप सभी को जरूर पसंद आएगी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें कि, ये Film Vidhu Vinod Chopra जी की है और उन्होंने अपनी आगामी 12th Fail के Teaser Release का हाल ही में एलान किया था. लेकिन, अब उन्होंने Teaser से खुद ही पर्दा उठा दिया.

उन्होंने बताया कि फिल्म दुनिया के सबसे कठिन Competitive Exam UPSC के लिए TRAI करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है. और इसलिए इस Film को बनाया गया है.

हजारों बच्चों की है कहानी

हम आप सभी को बता दें कि, 12th Fail की कहानी Delhi के मुखर्जी नगर से Start होता है, जहां Film में हजारों बच्चे IAS और PCS की तैयारी करते हुए दिखाया जाता है. इस Film में सबसे अनोखी बात ये है कि, फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक Tribute है, जो

असफलताओं के पश्चात आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं, हौसला रखते है और जीवन मे कभी हार नहीं मानते. 12th Fail के Teaser को गदर 2 के साथ Friday को सिनेमाघरों में दिखाया गया था, जो दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, Film ‘गदर’ के ही तरह Top पर रहेगा.

क्या है फिल्म की कहानी ?

बता दें कि, 12th Fail Film प्रसिद्ध लेखक अनुराग पाठक जी के द्वारा लिखी गयी है और ये Film इनके नाम पर सबसे ज्यादा बिकने वाले Novel पर बेस्ड है, जो IPS Officer Manoj Kumar Sharma और IRS Officer Shraddha Joshi की शानदार सफर के बारे में है.

Film को Real Location पर असल छात्रों के साथ फिल्माया गया है. बता दें कि, Film में UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की जिंदगी, उनके धैर्य, कड़ी मेहनत, कभी ना हार मानने वाले Attitude, जज्बा और कभी ना खत्म होने वाली दोस्ताना की झलक आप सभी को देखने को मिलेगी.

रफ्तार का गाना देगा नई एनर्जी

वहीं इस Film के गाने की अगर हम बात करें तो, इस Film में रफ्तार की गाने ने लोगों में अगल लेवल का जुनून पैदा किया जो हमे गाने के कुछ भाग को Film के Teaser में दिखाया गया है. वहीं जानकारी दें कि 12वीं फेल में Shantanu Moitra का कंपोज किया ‘रीस्टार्ट’ नाम का एक High Actane Song भी

समलित है. साथ ही इसके दो Version जानने को मिले हैं, एक Swanand Gritty जी के द्वारा लिखी गई है और दूसरा रफ्तार ने लिखा है. और दोनों ही गाने आज की कभी हार न मानने वाली पीढ़ी को एक नई एनर्जी के साथ सब कुछ कर जाने के जोश को पैदा करती है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

यदि आप सभी को इस Film के Teaser देखने के बाद, अब इस Film के Release होने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे तो, इसे 27 October 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी Release किया जाएगा.

बता दें की, 12वीं Fail Movie को विधु Vinod Chopra जी ने Direct किया है। वहीं, जी स्टूडियोज ने Produce किया है। 12th Fail Movie में Vikrant Massey अहम भूमिका में नजर आयेंगे.

क्या बोले डायरेक्ट ?

12th Fail Film के Teaser के बारे में बात करने के दौरान निर्देशक Vidhu Vinod Chopra जी बोलो की, ”यह Film हमारे संविधान की रक्षा करने वाले ईमानदार अधिकारियों और उनके नक्शेकदम पर चलने की इच्छा रखने वाले

अनगिनत छात्रों को Tribute है. यहां तक कि, अगर ये फिल्म कुछ व्यक्तियों को ईमानदारी और एक्सीलेंस का प्रयास करने के लिए उकसाती है उन्हें प्रेरित करती है, तो मैं इसे सफल मानूंगा.”

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link