दिल्ली-यूपी-बिहार-एमपी में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद? जानें अपने शहर का समय? : Religion


Karwa Chauth Date Time Muhurat 2023 : अखंड सुहाग के लिए रखे जाने वाले Karwa Chauth व्रत का बहुत अधिक महत्व है। आपको बताते चलें करवा चौथ के दिन महिलाएं चांद निकलने तक व्रत रखती हैं और पति की लंबी आयु (Long Life Of Husband) के लिए सोलह श्रृंगार कर चंद्रदेव और करवे की पूजा करती हैं।

आपको बता दें हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है। आज 30 अक्टूबर दिन सोमवार को आइए जानते है इस साल करवा चौथ के व्रत के दिन, पूजा का मुहूर्त के बारे में…

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Karwa Chauth 2023 Date & Shubh Muhurt Kaya Hai?

आपको बता दें इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात 09:30 PM बजे से शुरू होकर 01 नवंबर दिन बुधवार को रात 09:19 PM तक है। बताते चलें ऐसे में उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ्र का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार को रखा जाएगा. करवा चौथ की पूजा 1 नवंबर दिन बुधवार को शाम 05:44 PM से 07:02 PM तक की जा सकती है. उस दिन चंद्रोदय 08:26 PM पर होगा.

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2023 : आज ही नोट करें लें डेट टाइमिंग, पूजा विधि से लेकर यह शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth Puja Vidhi Kaya Hai?

आपको बता दें करवा चौथ के दिन यानि 1 नवंबर को सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन निर्जला व्रत रखें. पूजा की सामग्री एकत्र कर लें. मिट्टी से गौरी और गणेश बनाएं. माता गौरी को सुहाग की चीजें चूड़ी, बिंदी, चुनरी, सिंदूर अर्पित करें.

करवा में गेहूं और उसके ढक्कन में चीनी का बूरा रखें. रोली से करवा पर स्वास्तिक बनाएं. शाम में गौरी और गणेश की पूजा करें और कथा सुनें. रात्रि में चंद्रमा को देख पति से आशीर्वाद लें और व्रत का पारण करें.

Karwa Chauth Ka Chaand Kahaan Kitane Baje Dikhega?

शहर का नाम चंद्रोदय का समय
दिल्ली रात 08 बजकर 15 मिनट पर
मुम्बई रात 08 बजकर 59 मिनट पर
पूणे रात 08 बजकर 56 मिनट पर
कोलकत्ता रात 07 बजकर 46 मिनट पर
पटना रात 07 बजकर 51 मिनट पर
लखनऊ रात 08 बजकर 05 मिनट पर
वड़ोदरा रात 08 बजकर 49 मिनट पर
कानपुर रात 08 बजकर 08 मिनट पर
प्रयागराज रात 08 बजकर 05 मिनट पर
बनारस रात 08 बजकर 00 मिनट पर
रांची रात 07 बजकर 56 मिनट पर
शहर का नाम चंद्रोदय का समय
जयपुर रात 08 बजकर 19 मिनट पर
जोधपुर रात 08 बजकर 26 मिनट पर
उदयपुर रात 08 बजकर 41 मिनट पर
भोपाल रात 08 बजकर 29 मिनट पर
जबलपुर रात 08 बजकर 19 मिनट पर
अहमदाबाद रात 08 बजकर 50 मिनट पर
देहरादून रात 08 बजकर 06 मिनट पर
शिमला रात 08 बजकर 07 मिनट पर
चेन्नई रात 08 बजकर 43 मिनट पर
बेंगलुरु रात 08 बजकर 54 मिनट पर
रायपुर रात 08 बजकर 17 मिनट पर





















Source link