दिवाली-छठ पर इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, जाने कैसे : Railway


Pooja Special Train : हम सभी यह जानते है कि पर्व का सीजन चल रहा है और अब भारत का महापर्व छठ भी आने वाला है और ऐसे में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले तमाम लोग अपने घर यानी Bihar आने हेतु जुटे है। यहां तक कि यात्रा में असुविधा ना हो इसके लिए पूर्व ही टिकट की बुकिंग भी करवा रहे हैं। साथ ही त्योहार के खत्म होने के पश्चात वापसी टिकट की भी Ad Booking करने में लगे है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और ऐसे में रेलवे के टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है। साथ ही त्योहारों के समय Confirmed Ticket मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं हम आप सभी को बता दें कि, ट्रेनों-स्टेशनों पर में इतनी भीड़ उमड़ आती है कि पैर रखने की भी जगह नहीं बचती। और इस समस्या के समाधान हेतु Indian Railways पूर्व सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने

बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्योहारी सीजन में Special Train चलाने का निर्णय लिया है। और इसलिए आज हम आप सभी प्रिय पाठकों को अपने इस लेख में Pooja Special Train List प्रदान करेंगे। ताकि इस वर्ष आप सभी को Delhi से Bihar आने में कोई परेशानी न हो।

जानें ट्रेनों का और उसकी टाइमिंग

गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट Pooja Special Train 23 November से 10 December तक, प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 15.00 बजे Anand Vihar पहुंचेगी। वापसी मे गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट Pooja Special Train

दिनांक 24 November से 11 10 December तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे निकल कर अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 17.20 बजे Patna पहुंचेगी। अप और डाउन तरफ यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती हुए आगे पड़ेगी।

वहीं हम आओ सभी को यह बता दें कि, गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट Pooja Special Train 25 November से 09 December तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी। फिर अलग-अलग स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 15.00 बजे Anand Vihar पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट

Puja Special Train दिनांक 26 November से 10 December तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर अलग-अलग स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 17.20 बजे Patna Junction पहुंचेगी। वहीं अप और डाउन दिशा में यह Train दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती हुई जाएगी।

बता दें कि, गाड़ी संख्या 03635 Gaya-Anand Vihar Superfast Puja Special 20 November से 08 December तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और अलग-अलग Stations पर रूकते हुए दूसरे दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वही वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 Anand Vihar-Gaya Superfast Puja Special

21 November से 09 08 December तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए सेम दिन 20.45 बजे गया को पहुंचेगी। वहीं अप एवं डाउन दिशा में यह Puja Special Train अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, Kanpur Central Stations पर रुकते हुये जाएगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link