दिवाली से पहले झटका… महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली से बिहार तक के दाम? : India


LPG Price Hike in India : नवंबर का महीना आज से शुरू हो गई है और Diwali से पहले नवंबर महीने की पहली तारीख को करवाचौथ त्योहार पर LPG Cylinder पर महंगाई का बम (LPG Price Hike) फोर दिया गया है. दरअसल, पेट्रोलियम कंपनी ने Commercial Gas Cylinder के प्राइस में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा कर दिया है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें कि 1 नवंबर 2023 से 19 Kilogram वाले LPG GAS Cylinder 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गए है. हालांकि, 14.2 Kilogram वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं की गई है.

भारत मे एक सिलेंडर की कीमत कितनी

बताते चले कि IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, आज से 19KG वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये पर मिलेगा, जो कि आज से पहले 1731 रुपये के प्राइस पर मिल रहा था. वहीं अगर अन्य महानगरों की बात की जाए तो मुंबई में इसकी कीमत पहले से बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो की पहले 1684 रुपये का था.

वहीं दूसरे राज्य कोलकाता की बात करें तो यहां यह 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये की प्राइस पर बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में कमर्सिअल गैस सिलेंडर की कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो की नवंबर महीने के पहले यानी अक्टूबर महीने में यह 1898 रुपये थी.

यह भी पढ़े : SSC GD Constable Vacancy 2023-24

महीने भर में बढ़े इतने दाम

एक तरफ जहां बीते महीने सरकार ने 14KG वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी थी, तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोलियम कंपनियों ने Commercial Gas Cylinder की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की प्राइस बढ़ाकर महंगाई का बम फोड़ा है. पिछले महीने ही कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में करीब 209 रुपये तक कि बढ़ोतरी की गई थी और एक महीने बाद ही 1 नवंबर 2023 को इसमें और इजाफा कर दिया गया. सबसे ज्यादा कोलकाता में सिलेंडर के दामों में 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई हैं.

घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत बरकरार

Festival season Diwali से ठीक पहले जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर झटका दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ 14.2KG वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पिछले महीने वाली ही बनी हुई हैं, जो राहत की बात है. बता दें कि हर महीने की पहले तारीख को होने वाले गैस की कीमतों में संशोधन के अंतर्गत इनमें इसबार कोई भी बदलाव नहीं की गई है. इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर अगस्त महीने में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर एक बड़ा तोहफा दिया था.

भारत मे 14 किलो वाला LPG सिलेंडर कितने का हैं?

Narendra Modi Government द्वारा बीते 30 अगस्त को Domestic LPG GAS Cylinder की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी गई थी, जबकि Ujjwala Yojana के अंतर्गत आने साले लाभार्थियों के लिए LPG Gas Cylinder Subsidy को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया था.

आपको बता दें इन लाभार्थियों को इसके बाद भी सरकार के तरफ से 100 रुपये का और लाभ दिया गया था. फिलहाल अभी आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2KG वाला LPG GAS Cylinder राजधानी दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, बिहार में 905 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये के हिसाब से मिल रहा है.

यह भी पढ़े : Banana Paper Manufacturing Business Idea

सारांश

आज के अपने इस लेख ‘दिवाली से पहले तगड़ा झटका… LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें दिल्ली से मुंबई तक कितने बढ़े दाम’ के माध्यम से कमर्सिअल गैस सिलेंडर के दामों में हुए बढ़ोतरी को लेकर मिली जानकारी आप पाठकों तक तुरन्त पहुंचाई गई, आज के हमारे इस आर्टिकल के माध्यम भारत के बड़े शहरों में चल रहे ‘Domestic LPG Cylinder Price in India’ और साथ ही ‘Commercial Gas Cylinder in India’ के बारे में जाना, हमे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह लेख पसन्द आया होगा.



Source link