देशभक्ति से लबरेज है ये टॉप 5 फिल्में और सीरीज, अमेजन प्राइम पर उड़ाएं लुप्त : Movie


Republic Day Special Top 5 Movies and Series: आज हम आप सभी के लिए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देशभक्ति से लबरेज धांसू एक्शन-थ्रिलर फिल्म व वेब सीरीज लेकर आये जो यक़ीनन आपके भीतर के देशभक्ति को जगा कर रख देगा. ऐसे में यदि आप भी मेरी ही तरह गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से लबरेज फिल्म या वेब सीरीज के तलाश में है, तो हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहिए. क्योंकि आज हम आप सभी को कुछ ऐसी देशभक्त फिल्मों के बारे में जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर घर बैठे लुप्त उठा सकते है. हमारे द्वारा बताएं गये Republic Day Special Top 5 Movies and Series न सिर्फ हाई IMDb रेटिंग मिली है बल्कि इन्हें पब्लिक और क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा गया है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

जरूर देखिए रोहित शेट्टी की सीरीज

हमारे Republic Day Special Top 5 Movies and Series List के पहले स्थान पर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का नाम आता है. बता दें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी स्टारर इस सीरीज के जरिए रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स को और विस्तार दिया है. वहीं फिल्म की कहानी देश की राजधानी दिल्ली पर हुए एक आतंकवादी हमले पर बेस है. जिसके दोषियों को दिल्ली पुलिस तलाश जुटी है. बता दें कि, इस Web Series में आप सभी को भरपूर एक्शन, इमोशन और थ्रिलर से लबालब मिलेगा.

आलिया भट्ट की यह फिल्म एवरग्रीन

आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ फ़िल्म Republic Day Special Top 5 Movies and Series List के दूसरे स्थान पर है. बता दें कि, यह फ़िल्म हरिंदर सिंह सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ की कहानी पर बेस फिल्म ‘राजी’ है जिसमें एक 20 साल की कश्मीरी लड़की सहमत की स्टोरी है. यह लड़की एक पाकिस्तानी सेना के ऑफिसर से शादी करने के लिए राजी हो जाती है जिसे पाकिस्तान में एक हाउसवाइफ की तरह रहकर भारत-पाक युद्ध के दौरान एक इंडियन जासूस की भूमिका अदा कर सके.

भावुक कर देगी सिद्धार्थ की यह मूवी

हमारे Republic Day Special Top 5 Movies and Series List के तीसरे स्थान पर सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ का नाम दर्ज है. बता दें को, यह सच्ची घटनाओं पर बेस पर है इस फ़िल्म की कहानी में कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन की घटनाओं और शहादत को विस्तृत करती है. भारतीय इलाके से पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने में कैप्टन बत्रा के साहस और शौर्य ने 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की अंतिम जीत में अहम भूमिका अदा की थी.

भुला दी गई इन जवानों की शहादत

हमारे लिस्ट के अंतिम सीरीज कबीर खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटेन आर्मी’ है जिससे IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग हासिल की है. बता दें कि, यह सीरीज ‘वर्ल्ड वॉर-2’ के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में लेफ्टिनेंट सोढ़ी और उनकी टीम के द्वारा लड़ी गई एक शौर्यपूर्ण लड़ाई पर बेस है. बता दें की, इसमें सनी कौशल, शार्वरी वाघ, करणवीर मल्होत्रा और रोहित चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आये है. यह सीरीज को देखने के दौरान आपके भी यक़ीनन रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

यह भी पढ़े: जब पापा की परी बनी दुल्हन, सिर से पैर तक 90 करोड़ के गहने, 30 लाख मेकअप खर्च

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Republic Day Movies के बारे में बताई गई है. जिसमें Top 5 Movies and Series को कवर किया गया है. जो यक़ीनन आपके भीतर के देशभक्ति को जगा कर रख देगा. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Republic Day Special Top 5 Movies and Series” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link