देश में टमाटर के दाम इस तारीख से हो जाएंगे कम, जानिए क्या चल रहा है मंडी भाव  : Business


Tomato Price Today : लंबे वक्त (Long Time) से टमाटर की बढ़ती कीमत (Latest Tomato Price) ने किचन का बजट (Kitchen Budget) बिगाड़ रखा है। बता दें केंद्र सरकार टमाटर की कीमतों (Tomato Price) को

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

काबू में करने के लिए कई तरह के कदम उठा (Took A Number Of Steps) रही है, मगर अभी भी Retail Market में इसकी कीमत (Latest Tomato Price) आसमान छू रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल (Big Question) यह है कि

टमाटर के दाम (Tomato Price) कब कम होंगे. बताते चलें उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि

आने वाले कुछ दिनों में Tomato Price में गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले कुछ दिनों में M.P और Maharashtra जैसे राज्यों से नई फसलों की आवत शुरू हो जाएगी. इसके बाद Tomato Price में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

कब कम होंगे दाम?

राज्य सभा में टमाटर की बढ़ती कीमत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री (Minister of State for Consumer Affairs, Food and Public Distribution) अश्विनी

कुमार चौबे में लिखित जवाब में बताया है कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की नई फसलें मार्केट (New Tomato Crops Market) में आने लगेगी. इसमें बड़ी संख्या में टमा Maharashtra के Narayangaon, Aurangabad and

Nashik से आएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh- M.P.) से भी टमाटर की नई फसल आएगी. ऐसे में मार्केट नई फसलों की आवक से टमाटर की कीमत (Latest Tomato Price) में कमी होने की संभावना है।

कई शहरों में बेचे जा रहे टमाटर

इसके अलावा उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री (Minister of State for Consumer Affairs) अश्विनी चौबे ने संसद को यह भी जानकारी है कि Delhi-NCR, Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar जैसे कई राज्यों में सस्ते टमाटर कृषि

मार्केटिंग एजेंसियों (Tomato Agriculture Marketing Agencies) जैसे नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) द्वारा बेचे जा रहे हैं. टमाटर (Latest Tomato Price) को शुरुआती दौर में 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा था,

जो 16 July, 2023 तक घटकर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था. वहीं अब NAFED और NCCF के सेंटरों पर अब टमाटर 70 रुपये किलो मिल रहा है. केंद्र सरकार (Central Government) ने यह भी बताया है कि टमाटर के बढ़ते दाम

के कारण कई किसान टमाटर की खेती कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट में आने वाले दिनों में टमाटर की भारी मात्रा में आवक (Large Quantity Of Tomatoes Arrived) होगी. इससे Tomato Price में कमी होने की संभावना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link