दोबारा जारी होगा बिहार एसटीईटी 2019 का रिजल्ट, जाने पूरी खबर? : BSEB


BIhar STET Revised Result 2019 : लंबे इंतजार के बाद Bihar STET Exam 2019 का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने शुक्रवार 12 March, 2021 को जारी किया गया था.

शिक्षा मंत्री ने की थी नतीजों की घोषणा

आपको Bihar STET Exam Result 2019 की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की थी. 37 हजार में से कुल 24, 599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थ. लेकिन, अब एक बार Bihar STET Exam Result 2019 को लेकर चर्चा तेज़ हो

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

गयी हैं। सरकार की अनुमति मिली तो Bihar STET Exam 2019 का नए सिरे से रिजल्ट जारी किया जा सकता है। Bihar Board की ओर से Patna High Court में जवाबी हलफनामा दायर कर इसकी जानकारी दी गई।

कारण बताओ का नोटिस जारी

बताते चलें साथ ही बताया गया कि Bihar STET Exam 2019 में प्रश्नों के गलत उत्तर तय करने वाले प्रोफेसरों को 16 September, 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की

जायेगी। आपको बताते चलें पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) पटना ने Bihar STET Exam 2019 के लिए प्रश्न पत्र तय करने वाले प्रोफेसरों के नाम भी सार्वजनिक किए

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें 10 अक्टूबर, 2023 दिन मंगलवार को प्रकाश चंद्र मिश्रा व अन्य की ओर से दायर रिट पर न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा की एकलपीठ ने सुनवाई की। आवेदकों की ओर से अधिवक्ता रितिका रानी ने Patna High Court को बताया

कि राज्य में शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 आयोजित की गयी थी। भौतिकी विषय की परीक्षा 18 October, 2020 को हुई थी। इसके प्रश्न संख्या 59 और समान्य ज्ञान में प्रश्न संख्या 9, 13,16 और 47 के उत्तरों के गलत

विकल्प दिये गये थे। उनका कहना था कि Patna High Court के आदेश के बाद गलत उत्तर विकल्पों को एक्सपर्ट कमेटी को सौंपा गया। भौतिकी विषय के उत्तरों का विकल्प BD College, Patna के भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.

हरिंशु मीरन सिंह, वहीं के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीके वर्मा, Magadh University के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार पाण्डेय और BN Mandal University, Madhepura के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बुद्ध प्रिय ने तैयार किया था। उनका

कहना था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहली बार स्वीकार किया है कि प्रश्नों के उत्तर में गलत विकल्प दिए गए थे। Bihar Board इन एसोसिएट प्रोफेसरों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी, जिन्होंने गलत उत्तर विकल्प के रूप में दिए।

नये सिरे से जारी होगा रिजल्ट

Patna High Court को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने बताया कि राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद पुनर्मूल्यांकन कराकर नये सिरे से 2019 के Bihar STET Exam 2019 के परिणाम

प्रकाशित किये जाएंगे। साथ ही इसके लिए जिम्मेदार प्रोफेसरों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर दुर्गा पूजा बाद 01 November 2023 को सुनवाई होगी। (BIhar STET Result 2019)

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link