दो दिन बाद बिहार में ठंड का अटैक! गर्म कपड़े रखें तैयार, IMD का अलर्ट जारी : Bihar


Bihar Weather Today : नवंबर का महीना अब जाने को है लेकिन बिहार में मौसम का मिजाज कुछ अजब ही बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से ठंड ने असर दिखाया है। बता दें रात और सुबह के तापमान में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा। इस बीच पटना समेत कई जिलों में तड़के सुबह कोहरे की वजह से Visibility प्रभावित हो रही। जिसके चलते हवाई यातायात (Air Traffic) पर असर नजर आ रहा।

फ्लाइट लैंडिंग हो रही प्रभावित

आपको बताते चलें कोहरे और Low Visibility के चलते Patna Airport पर सुबह के समय फ्लाइट की लैंडिंग प्रभावित हो रही। वहीं Temperature में भी लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अधिकतम तापमान 30 ℃ के आस-पास तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 18 ℃ के बीच दर्ज किया जा रहा है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

ऐसे में कई जिलों में ठंड का एहसास होने लगा है। हालाँकि बिहार का गया जिला अभी से ठण्ड से ठिठुरने लगा है। जहाँ लगातार दो दिनों से Minimum Temperature 10 ℃ के आस-पास पहुंचा हुआ है। जिससे सुबह शाम के साथ दिन में भी सिहरन का एहसास हो रहा है।

यह भी पढ़ें : 10th Pass New Business Idea: 10वीं पास खोलें अपना खाद – बीज की दुकान, इसतरह होगी खूब कमाई

शुष्क बना रहा मौसम

आपको बता दें पिछले 24 घंटे के दौरान Bihar Weather की बात करें तो यह आम तौर पर शुष्क बना रहा। राज्य में अधिकतम तापमान 32.2°C मोतिहारी में दर्ज किया गया तो Minimum Temperature 10.4°C गया में दर्ज किया गया है। हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा गया जिला में जबकि राज्य के शेष भागों में सुबह के समय धुंध और हल्के स्तर का कुहासा छाया रहा।

हालाँकि बताया जा रहा है की आनेवाले दिनों में बिहार में ठण्ड पूरी तरह से दस्तक दे देगा। जिससे लोगों को जाड़े का एहसास होने लगेगा। हालाँकि लोग अभी से ही ठण्ड से बचने के जुगाड़ में लग गए हैं। लोग गर्म कपडे का इंतजाम करने में जुट गए हैं।





















Source link