नई नवेली दुल्हन का छलका दर्द, सासू मां के कारण तीन साल से इच्छा नहीं हुई पूरी, पुलिस हैरान : Bihar


Bihar Muzaffarpur News: आपने एक कहावत तो जरूर ही सुनी होगी, “मियां बीवी राजी तो क्या करेंगे काजी” और ऐसा ही कुछ मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है. जहां पर एक बालिग लड़का-लड़की विवाह करना चाहते थे. सोचने वाली बात यह है कि, लड़का के घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, तो वहीं दूसरी ओर लड़के की माँ तकरीबन 3 सालों से इंकार कर रही थी, पर जब यह मामला महिला पुलिस थाना पहुंचा तो लड़के के घर वाले एकदम से तैयार हो गए.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

दुल्हन लड़की का कहना है कि, मेरी एक ही मनोकामना थी, बस इनसे मेरी शादी हो जाए. परंतु मेरी सासू मां ऐसा नही चाहती थी कि हम दोनों एक हों. और मजबूर होकर मुझे पुलिस का सहारा लेना पड़ा. जिसके बाद पुलिस की सहायता से हम दोनों आज एक हो गए। हम आप सभी को बता दें कि, यह शब्द उस दुल्हन के हैं, जो तीन साल से अपने प्यार को पाने के लिए मन्ते मांग रही थी. और लड़के के घर वालों को मना में जुटी थी. लेकिन लड़के की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. ऐसे में लड़का हर बार पीछे हट जाता था. हार-थककर लड़की महिला थाने पहुंची. इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से थाने में ही शादी हुई.

हम आप सभी को बता दें कि, यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले अनुज कश्यप और अनिता कुमारी की है. बता दें कि अनुज तीन साल पूर्व यानी 2021 में अपने मौसी के घर बेतिया गए हुए थे. जहां पर उनकी मुलाकात अनीता से हुई, जिस दौरान दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ.

बात इतना हद तक होने लगा कि दोनों को एक दूसरे से प्यार कर बैठे। फिर धीरे-धीरे यह सिलसिला बढ़ता चला गया. और दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेतिया और मुजफ्फरपुर आने जाने लगे. हम आप सभी को बता दें कि, प्यार इतने परवान चढ़ गया कि दोनों शादी करने की ठानी. जिस दौरान अनीता के घरवाले तो शादी को तैयार हो गए, परंतु अनुज की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. जिस कारण वे शादी से साफ इनकार कर दी.

लड़के की मां शादी को नहीं थी तैयार

जिसके बाद अनीता के घर वालों ने अनुज के घर वालों से आमने सामने बात की. और इसके बावजूद अनुज की माँ ने शादी से साफ इनकार कर दिया. तो वहीं दूसरी तरफ अनीता हर हाल में अनुज की दुल्हन बनना चाहती थी. और थक हार कर वह मुजफ्फरपुर महिला थाना पहुंच गई जहां अनुज के खिलाफ उसने शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने अनुज के घर वालों को समझाया और अनुज के घर वाले शादी को तैयार हो गए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गरीबनाथ मंदिर में दोनों की विवाह करा दी गई.

शादी होने के पश्चात अनीता ने कहा कि पिछले तीन सालों से वे एक दूसरे को प्रेम करते हैं. कभी अनुज बेतिया आया करता था, तो कभी वह खुद मुजफ्फरपुर उससे मिलने आ जाती थी. अनीता के मुताबिक, दोनों ही शादी के लिए के लिए तैयार थे, परंतु अनुज की मां नहीं मान रही थी. जिस कारण अनिता महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस के समझाने के बाद अनुज के घर वाले मान गयेऔर हम दोनों की शादी हो गई। और प्रकार से मेरी मनोकामना पूरी हो गई.

यह भी पढ़े: बिहार में हर गरीब को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, जानें योजना



Source link