नर्स, कुक और ड्राइवर सहित कई पदों निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी : Naukri


ISRO SDSC Recruitment 2023 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि Indian Space Research Organization- ISRO के सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा (SDSC SHAR) ने Catering Supervisor,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Nurse-B, Pharmacist A, Radiographer सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 August, 2023 है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 August, 2023

है. सतीश धवन स्पेस सेंटर द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि Indian Space Research Organization- ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर करना है।

ISRO SDSC Recruitment 2023- Short Details

Organization Name ISRO-Satish Dhawan Space Centre (SDSC SHAR)
Category Recruitment
Post Name Various Posts
Total Vacancy 56 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 04 August, 2023
Online Apply Last Date 24 August, 2023
Official Website www.isro.gov.in

ISRO SDSC Recruitment 2023- Vacancy Details

ISRO SDSC Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार सतीश धवन स्पेस सेंटर में विभिन्न पदों पर कुल 56 रिक्तियां हैं. सतीश धवन स्पेस सेंटर में भर्ती होने के बाद अच्छी सैलरी और कई सुविधाएं मिलेंगी।

Post Name No. Of Vacancy
Catering Supervisor 01
Nurse-B 07
Pharmacist-A 02
Radiographer -A 04
Lab Technician-A 01
Lab Technician-A (Dental Hygienist) 01
Assistant (Rajbasha) 01
Cook 04
Light Vehicle Driver ‘A’ 13
Heavy Vehicle Driver ‘A’ 14
Fireman ‘A’ 08
Total 56 Posts

ISRO SDSC Recruitment 2023- Eligibility Criteria

Post Name Educational Qualification
कैटरिंग सुपरवाइजर इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को Hotel Management / Hotel Management and Catering / Hospitality and Hotel Administration / Catering Science and Hotel Management की डिग्री और कम से कम एक साल का अनुभव या कैटरिंग में Diploma और तीन साल का अनुभव या Hotel Management में PG Diploma और दो साल का Experience होना है।
नर्स इन पदों (ISRO SDSC Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को नर्सिंग में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
फार्मासिस्ट इन पदों पर भर्ती (ISRO SDSC Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को फार्मेसी में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
रेडियोग्राफर इन पदों (ISRO SDSC Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रेडियोग्राफी कोर्स तीन साल का फर्स्ट क्लास डिप्लोमा होना चाहिए।
लैब टेक्नीशियन इन पदों (ISRO SDSC Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मैडिकल लैबरोटरी टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए।

ISRO SDSC Recruitment 2023- Salary

Post Name Salary
Catering Supervisor Level- 6 (₹35,400-₹1,12,400)
Nurse Level- 7 (₹44,900-₹1,42,400)
Pharmacist Level- 5 (₹29,200-₹92,300)
Radiographer Level- 4 (₹25,500-₹81,100)
Lab Technician Level- 4 (₹25,500-₹81,100)
Technician (Dental Hygienist) Level- 4 (₹25,500-₹81,100)
Assistant (Rajbhasha) Level- 4 (₹25,500-₹81,100)
Cook Level- 2 (₹19,900 –₹63,200/-)
Light Vehicle Level- 2 (₹19,900 –₹63,200/-)
Heavy Vehicle Driver Level- 2 (₹19,900 –₹63,200/-)
Fireman Level- 2 (₹19,900 –₹63,200/-)

ISRO SDSC Recruitment 2023- Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

ISRO SDSC Recruitment 2023- Apply Process

● इन ISRO SDSC Recruitment 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ISRO SDSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

ISRO SDSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link