November December Shadi Muhurat 2023 : शादी-विवाह को लेकर इंतजार खत्म हुआ। आपको बता दें अगले दिन 23 नवंबर से फिर से शहनाई बजेगी। परंपरा के अनुसार दशहरा को शुभ तिथि मानकर कन्या पक्ष वर की तलाश में इस दिन से निकलना शुरू कर देते हैं। जिनकी पूर्व से शादी की तिथि तय होती है, वे शादी की तैयारी में जुट जाते हैं। (November December Shadi Muhurat 2023)
23 नवंबर से शुरू हो रहा है लग्न
पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि इस बार 23 नवंबर 2023 से लग्न शुरू हो रहा है, जो 15 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। इन दो माह में कुल 13 लग्न है। बताते चलें की नवम्बर में कुल चार लग्न मुहूर्त है, जबकि दिसम्बर में नौ मुहूर्त हैं। इसके बाद लोगों को नये वर्ष के लग्न का इंतजार करना पड़ेगा।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
उन्होंने बताया कि 29 जून 2023 को देवशयनी एकादशी के बाद 30 जून 2023 से चातुर्मास आरंभ हो गया था। उसके बाद विवाह व मांगलिक कार्य पर विराम लग गया था। 23 नवम्बर 2023 को को देवोत्थान एकादशी के होगी उसी दिन तुलसी विवाह की तिथि है। उसी दिन से विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम आरंभ हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Astrology : लड़कियां पैर में क्यों पहनती है ‘काला धागा, और लड़के को किस पैर में पहनने चाहिए, जानिए
नंवबर – दिसंबर 2023 विवाह का शुभ मुहूर्त
नवम्बर 23, 24, 28, 29
दिसम्बर 3, 4, 5, 6, 7, 9, 13, 14,15