नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक छोर रहें नौकरी…. : Bihar


Bihar Education Department : आप सभी तो जानते ही हैं कि, हाल ही में बिहार में बीपीएससी से बहाल होने वाले शिक्षकों के त्यागपत्र का सिलसिला जारी है. इस खबर से शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया है. 48 घंटे के अंदर अब तक 100 से ज्यादा नवनियुक्त शिक्षक नौकरी छोड़ चुके हैं. समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर से बेगूसराय तक शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. ज्यादातर उत्तर प्रदेश से आने वाले नवनियुक्त शिक्षक इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि बिहार के कई शिक्षकों ने भी इस्तीफा दिया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक हर दिन औसतन पांच से सात शिक्षकों के त्यागपत्र आ रहे हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

इन जिलों में नियुक्ति पाने वाले शिक्षक छोड़ रहे नौकरी :

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में 30 शिक्षकों ने एक साथ इस्तीफा दिया है. शिक्षकों ने इस्तीफा पत्र डीईओ को भेजा है. हालांकि, अभी तक शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से इनके इस्तीफे मंजूर नहीं किए गए हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 17, बेगूसराय में 4 और मधुबनी में एक नवनियुक्त शिक्षक ने इस्तीफा दिया है.

कहा जा रहा है कि, बिहार में बीते दो दिनों के अंदर 100 से ज्यादा नवनियुक्त शिक्षक नौकरी छोड़ चुके हैं. संभावना हैं कि अभी आगे भी कई और शिक्षक इस्तीफे दे सकते है. ऐसे में शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Naukri : जिला परिषद से छीन गयाक्लर्क भर्ती करने का अधिकार ! अब इसतरह

Education Department: शिक्षकों ने नौकरी छोड़ने की बताई ये वजह?

बीपीएससी से हाल ही में नियुक्त शिक्षकों ने विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में योगदान दे दिया है. शिक्षकों ने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया है. अब इनमें से कुछ शिक्षकों ने किसी कारण बस इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी केंद्रीय विद्यालय और अन्य विभागों में नौकरी लग गई है. वे दूसरी नौकरी जॉइन करना चाहते हैं इसलिए इस जॉब को छोड़ रहे हैं.

लगातार आ रहे शिक्षकों के इस्तीफे के कारण स्कूलों में फिर से पद खाली हो रहे हैं. ऐसे में बीपीएससी शिक्षक बहाली का पूरक रिजल्ट जारी किए जाने की मांग और तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि, अभी लगभग 5000 पदों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की बात सामने आई है. हालांकि, रिजल्ट के बाद रिक्त हुए पदों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है.

दूसरे चरण में बढ़ सकती है खाली पदों संख्या

हम आप सभी को बता दे कि, बिहार में अभी बीपीएससी की ओर से शिक्षक बहाली का दूसरा चरण चल रहा है. एक ओर जहां शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए बीपीएससी दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन कर रही है तो वहीं पहले चरण में नियुक्ति के बाद योगदान करने वाले शिक्षकों के इस्तीफा के कारण कई स्कूलों में पद खाली हो रहे हैं. शिक्षा विभाग (Education Department) से जुड़े सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या और बढ़ सकती है.



Source link