नीट के बाद सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, इन क्षेत्रों…. : Career


Best Career Option After NEET: हर साल लाखों बच्चे नीट का एग्जाम देते हैं और MBBS की पढ़ाई करते हैं लेकिन MBBS Course करने के बाद लिमिटेड करियर ऑप्शन ही होता है ऐसे में अगर आप NEET क्वालीफाई कर चुके हैं या एमबीबीएस कि डिग्री प्राप्त कर चुके हैं

और इसके बाद एक अच्छी करियर की तलाश में हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस लेख में हम ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते हैं.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हम आप सभी को बता दे कि, एमबीबीएस की डिग्री के बाद आप सभी के लिए Best career option after NEET के बारे में बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपना करियर चुन सकते हैं. अगर आपको इससे जुड़ी सम्पूर्ण चाहिए तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें.

Best career option after NEET – Overview

Name of the Article Best career option after NEET
Type of Article Career
Qualification Graduation
Year 2024

यह भी पढ़ें: 4 एक्शन, 1 सस्पेंस थ्रिलर सहित OTT पर रिलीज होंगी ये 6 बड़ी फिल्में, बजट 250 करोड़ पार

नीट करने के बाद सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, इन क्षेत्रों में भी बना सकते हैं करियर –

आज का हमारा यह लेख उन सभी विद्यार्थियों के लिए खास है जो कि अपनी NEET एग्जाम दे चुके हैं या एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और अपने लिए बेस्ट करियर की तलाश में है तो आज हम आप सभी को डॉक्टर के अलावा ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपना करियर चुन सकते हैं. क्योंकि MBBS करने के बाद लिमिटेड करियर ऑप्शन होते हैं.

Best Career Option After NEET: Clinical Research

आज के समय में जब रिसर्च के क्षेत्र की बात आती है तो भारत इन क्षेत्र में बहुत गो कर रहा है. जिसके लिए इनका डिमांड बहुत ही ज्यादा है अगर आप अपना करियर Clinical Research के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से बना सकते हैं

जिसके लिए आपका MBBS होना जरूरी होता है. इसके बाद आप Indian Counselling Forement Research CCMB, सेंट जॉन्स रिसर्च इंस्टीट्यूट साथ आप एम्स गी टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च जैसे कई अन्य संस्थान में भी पीएचडी डिग्री ले सकते हैं.

DNB Course

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, अगर आप भी ग्रेजुएट कर चुके हैं और अपने लिए बेस्ट करियर की तलाश में है तो आप सब DNB Course कर सकते हैं जो एक Post Graduate Course है. जो नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन द्वारा लिया जाता है जो कि MCI द्वारा मान्यता प्राप्त है.

MSc Course

अगर आप एमबीबीएस की डिग्री लें चुके हैं और एक बेस्ट करियर की तलाश में है तो आप MSc Course कर सकते हैं जो एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसे आप किसी भी क्षेत्र में मास्टर डिग्री कर सकते हैं जैसे Aerospace Medicine, Anatomy, Anesthesia, Biochemistry, Dermatology, Venereology & Leprosy., Forensic Medicine, Geriatric, ENT Etc. कोर्स कर सकते हैं.

MBA Course

आज के समय में लोग डॉक्टर की डिग्री लेने के साथ-साथ अपना करियर मैनेजमेंट क्षेत्र में बनाना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए MBA Course करना जरूरी होता है कुछ लोग तो इसे Entrepreneurial Skills के लिए करते हैं. जिसे उन्हें हेल्थ केयर या

प्रतिष्ठान के मैनेजमेंट में आगे चलकर कोई परेशानी ना हो सके. जिसके लिए Healthcare and Hospital Management, MBA in Hospital Administration, MBA in General Management, MBA in Hospital and Health Management जैसे कोर्स कर सकते हैं.

MD, MS, and Diploma

आप एमबीबीएस कर चुके हैं और अपना करियर बनाना चाहते है तो आप अपना करियर MD, MS, and Diploma के क्षेत्र में आसानी से बना सकते हैं. इस Course को करने के बाद आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन हासिल कर पाएंगे जो की एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री और डिप्लोमा होता है.

Best Career Option After NEET: Career in BDS

अगर आप अपनी MBBS की पढ़ाई कर चुके हैं तो केवल डॉक्टर के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आप BDS कोर्स भी कर सकते हैं जिसे आप डेंटिस्ट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं जिसका आजकल डिमांड काफी ज्यादा है जिसके बाद आप अपना क्लीनिक चला सकते हैं या फिर सरकारी अस्पताल में जॉब कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंडियन बैंक में निकली नई बंपर भर्ती, यहां देखें सभी डिटेल



Source link