नेटफ्लिक्स के इस सीक्रेट फीचर्स के साथ डबल होगा मूवी और वेब सीरीज देखने का मजा


जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

Secret Features of Netflix: भारत में लोगों के बीच मनोरंजन के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्स (OTT Platforms) लोकप्रिय है. इन सभी में से नेटफ्लिक्स भी एक है, जो अपने कस्टमर्स के लिए कई खास फीचर्स लाता है. वैसे तो Netflix दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसा ही लगता है, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स मौजूद है, जो आपके लिए खास सुविधाएं लेकर आते हैं.

आपको बता दें कि, Netflix के साथ आपको ट्रेंडिंग शो और फिल्मों का भंडार मिलता है, जो इसे अन्य प्लेटफॉर्म से अलग बनाता है. ऐसे में नेटफ्लिक्स आपको बहुत से खास ट्रिक और हिडेन फीचर्स (Secret Features of Netflix) लाता है ,जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होता है. आप अपने स्ट्रीमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.

Best crime thriller series on ott

Secret Features of Netflix: चुनें सही कंंटेंट

अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि, कौन सा कंटेंट हमारे लिए सही है. ऐसे में अगर आपके पास कोई रेटिंग सिस्टम (Secret Features of Netflix) हो तो वो आपकी इस परेशानी को दूर कर सकता है. नेटफ्लिक्स में थम्सअप और थम्स डाउन का ऑप्शन है, जो आपके लिए बेहतर कंटेंट पेश करता है. यह बाइनरी सिस्टम से बेहतर एल्गोरिदम है, जो Netflix ने आपकी पसंद के साथ सही विकल्प पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है.

प्रोफाइल के हिसाब से कस्टमाइज करें कंटेंट

हम आपको बता दें कि, Netflix आप सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई प्रोफाइल को सेट करने का विकल्प देता है. ऐसे में आप अपने पसंद के हिसाब से अपने प्रोफाइल के लिए कस्टमाइज कंटेंट (Customized Content) को सेट कर सकते है. इसके अलावा अगर Netflix का (Secret Features of Netflix) इस्तेमाल आपके बच्चे भी करते हैं तो आप एक अन्य प्रोफाइल को बच्चों के लिए सेट कर सकते है.

Secret features of netflix

Secret Features of Netflix: नेटफ्लिक्स से करें रिक्वेस्ट

बता दें कि, Netflix आपको एक ऐसा ऑप्शन देता है, जो आपको दूसरे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगा. आप इसके रिक्वेस्ट पेज की सहायता से प्लेटफॉर्म को अपने पंसदीदा कंटेटं की मांग कर सकते हैं. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि, आपके सजेशन या रिक्वेस्ट को प्लेटफॉर्म पर जोड़े जाएं, लेकिन प्लेटफॉर्म इसको प्राथमिकता दे सकता है. इसके अलावा आप जस्टवॉच नाम के ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Streaming Platforms) पर शो खोजने में मदद करता है.

Secret features of netflix 1

Secret Features of Netflix: आसान करें शेयरिंग

अगर आप अपने दोस्तों के साथ अपना Netflix अकाउंट सुरक्षित रूप से शेयर करना चाहते हैं तो एक तरीका है, जो आपकी सहायता कर सकता है. आप AccessURL Chrome एक्सटेंशन का उपयोग कर सकता है. Netflix का यह टूल आपको एक टाइम लिमिट (Time Limit) के साथ एक शेयरेबल लिंक क्रिएट (Create a Shareable Link) करने देता है, जो पासवर्ड बताए बिना एक अस्थायी शेयरिंग का ऑप्शन देता है.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link