BUSINESS Ideas : अगर आप Naukri के अलावा साइड इनकम (Extra Income) चाहते हैं तो आप अलग से कारोबार (Separate Business) कर सकते हैं। आज हम आपको एक बेहतर Business Idea
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
दे रहे हैं, जिसमें आप घर बैठे बेहद कम निवेश पर हर महीने लाखों रुपये आराम से कमा (Earn Money) सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिनकी मार्केटिंग Online या Offline दोनों तरीके से कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा (Make A Good Profit) सकते हैं। इसे आप Naukri के साथ अलग बिजनेस (Extra Business Idea) की तरह कर सकते हैं।
चॉक बनाने का बिजनेस (Chalk Making Business):
बता दें की चॉक बनाने का एक ऐसा बिजनेस (Chalk Making Business) है, जिसमें बेहद कम निवेश (Low Investment) की जरूरत होती है। इसे आप घर बैठे आसानी (Ease From Home) से शुरू कर सकते हैं।
हम सब जानते हैं कि चॉक (Chalk) की जरूरत सभी School-Colleges में पड़ती है। चॉक बनाने (Chalk Making Business) के लिए ज्यादा सामग्री की जरूरत (Need More Material) नहीं पड़ती है. इसे सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं।
वहीं इसमें सफेद चॉक के साथ रंगीन चॉक (Colored Chalk With White Chalk) भी बनाई जा सकती है। बताते चलें की कि चॉक (Chalk) मुख्य रूप से Plaster of Paris से बनाये जाते हैं। यह सफेद रंग का पाउडर यानि White Powder होता
है। यह एक प्रकार की मिट्टी है जिसे जिप्सम (Gypsum) नामक पत्थर(Stone) से तैयार किया जाता है। (Chalk Making Business Idea).
बिंदी बनाने का बिजनेस (Bindi Making Business):
आपको बता दें की बिंदी की डिमांड (Demand For Bindi) इन दिनों बाजार (Market) में काफी बढ़ गई है। पहले सिर्फ विवाहित महिलाएं (Only Married Women) ही बिंदी लगाती थी, लेकिन अब बिंदी लगाने का ट्रेंड (Bindi Trend)
लड़कियों (Girls) ने भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं विदेश (Foreign) में भी महिलाओं ने बिंदी लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में इसकी Demand में काफी उछाल आया है। बिंदी बनाने के बिजनेस (Bindi making Business) को सिर्फ 12,000 रुपये निवेश यानि Investment करके घर बैठे शुरू कर सकते हैं। (Bindi Making Business Idea).
लिफाफा बनाने का बिजनेस (Envelope Making Business):
बताते चलें की लिफाफे बनाना एक बहुत ही सरल और सस्ता बिजनेस (Envelope Making Business) हैं। ये Paper/Card Board आदि से बनने वाला Product है. इसका ज्यादातर Use पैकेजिंग (Packaging) के लिए किया
जाता है। जो Papers, Greeting Cards आदि चीजों की पैकेजिंग (Packaging) के लिए Use होता है। यह एक सदाबहार बिजनेस (Envelope Making Business) है. यानी इस बिजनेस में हर महीने कमाई (Earning Every Month) होगी।
इस बिजनेस (Envelope Making Business) को अगर आप घर से शुरु करते हैं, तो आपको 10,000 से ₹30,000 तक का Investment करना होगा। अगर मशीन लगाकर लिफाफे (Envelopes) बनाते हैं तो इसके लिए आपको
2,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का निवेश (Investment) करना होगा। (Envelope Making Business Idea).
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candle making Business):
आपको बता दें की इस बिजनेस (Candle making Business) में समय के साथ काफी बदलाव आया है। पहले जहां मोमबत्ती का उपयोग (Use Of Candles) लाइट चली जाने पर रोशनी के लिए किया जाता था, अब Birthdays, Homes,
Hotels को सजाने में भी इसका इस्तेमाल (Use Of Candles) बढ़ गया है। ऐसे में मोमबत्ती की डिमांड (Candle Demand) काफी ज्यादा बढ़ (Grow Too Much) गई है। अगर आप इस बिजनेस (Candle making Business) को शुरू करना चाहते हैं तो घर बैठे 10,000 से 20,000 रुपये निवेश (Investment) कर शुरू कर सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें