नौकरी के साथ करें ये पार्टटाइम बिजनेस हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई : Business


Business Ideas : आप सभी तो अच्छी तरह जानते ही हैं कि, आजकल लोगों को फोटोज लेना और इसे Facebook, Instagram और दूसरे Social Media Platforms पर लोग अलग-अलग तरीके से ली गई तस्वीरों को पोस्ट करना कितना पसंद हैं. अगर आपको भी Photo Click करने का सौक हैं तो आप अपने इस हॉबी को पेश में बद सकते है.

आप सभी को बता दे कि, बाजार में Freelance Photography की काफी मांग है. ऐसे में इसे सीखकर आप काफी पैसा कमा सकते हैं. इसके साथ ही पूरी दुनिया के Brands हेतु फोटो खींचने का काम आसानी से मिल सकता है. आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से पूरे विस्तार के साथ बताएंगे कि, इसे कैसे शुरु किया जा सकता है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे की, इस काम को सीखने के लिए पहले आपको Photography को सीखना होगा. इससे जुड़ी पूरी जानकारी लेनी होगी जो कि, आपके काम को और बेहतरी बनाएंगी. ये काम अगर आप Freelance करना चाहते हैं. तो सबसे पहले ये तय कर लें कि आप इस काम को कितना समय देना चाहते हैं.

आप स्पष्ट रुप से अपने Freelance Photography Career से असल में क्या चाहते हैं, तो ये बनाएं कि आप अपने विचारों और Business Model को दूसरे लोगों तक कैसे पहुंचाएंगे. साथ ही देंखें कि आपकी Photography में ऐसा क्या खास है, जो लोगों को आपकी Photography की ओर आकर्षित करें.

आप अपने Photography के Style Color और Pattern को सेट करें और ये तय करें कि, आप एक समय सीमा के अन्दर लोगों को काम करते दे सकें. लोगों को अपने काम के बारे में बताएं और ये समझाने कि कोशिश करें एक तस्वीर लेने के पीछे कितनी मेहनत छुपी रहती है.

फोटोग्राफी से जुड़ा सामान खरीदने में करें सावधानी

इसे शुरु करने से पहले आपको ये जरुरी Photography सामान में निवेश करना होगा. एक अच्छा कैमरा जो कि आपकी जरुरतों के अनुरूप हो और जिस तरह से Freelance Photography करना चाहते हैं तो उसके आधार पर चीजों को खरीदना होगा. Freelance Photography को शुरु करने से पहले ये Business का सबसे जरुरी भाग है.

प्रैक्टिस रखें जारी

हम आप सभी को बता दे कि, Freelance Photography एक तरह की Creative Art है. ऐसे में अपने Art को बेहतरीन बनाने के लिए Practice करते रहें. वहीं जब भी आपको मौका मिले तो कैमरे में ऐसे पलों को कैद करें जो कि आपके काम को निखारने में आपकी सहायता करें.

फिर अपने फ्रेम और अपनी रंग रचनाओं पर काम करें. एक Freelance Photographer के रूप में, आपको Full Time Job के लिए Higher नहीं किया जाएगा. आपको मिलने वाली Freelance Photography एक सीमित समय के लिए होगी. जिसमें आपको Clients की मांग को सही समय पर पूरा करना होगा.

कितना होगी कमाई

Freelance Photography की कमाई के बारे में बात की जाए तो भारत में एक Freelance Photographer का औसत सैलरी सालाना 3.0 लाख यानि कि हर महीने 25000 रुपये है. आपके काम के अनुसार ये सैलरी बढ़ती रहेगी, जो कि लाखों रुपये तक भी हो सकती है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link