नौकरी ढूंढना हुआ अब और भी आसान! इस पोर्टल पर फटाफट करें रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी प्रक्रिया : Career


Best Career Options : भारत (India) जैसे देश में जहां बेरोजगारी चरम (Unemployment Peak) पर हो एक अच्छी नौकरी ढूंढना (Finding A Good Job) सच में बहुत ज्यादा कठिन काम है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हालांकि, ऐसे तो लोग बोलते हैं कि यहां युवा Sarkari Naukri की ही तलाश में ज्यादा रहते हैं, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता कि एक अच्छी Private Naukri की तलाश करने वाले युवाओं (Youths) की तादाद भी बहुत

ज्यादा है। हालांकि, इन युवाओं के लिए सबसे मुश्किल काम होता है एक अच्छी Private Naukri की तलाश करना, क्योंकि इनके पास कोई Source नहीं होता जहां से इन्हें तुरंत एक अच्छी Private Job मिल जाए।

खैर, अब ऐसा नहीं होगा। हम ऐसे युवाओं के लिए ढूंढ कर लाए हैं टॉप 5 ऐसे जॉब वेबसाइट (Top 5 Job Websites) जहां से आपको तुरंत अच्छी प्राइवेट नौकरी (Instant Good Private Job) मिल सकती है।

(01). www.linkedin.com

आपको बता दें की भारत में नौकरी की तलाश (Job Search In India) करने वाले युवाओं के लिए ये www.linkedin.com वेबसाइट कुछ सबसे बेहतर जॉब वेबसाइट्स में से एक है। यहां आप मुफ्त यानि

FREE में अपना Registration कर सकते हैं। इसके बाद आप जिस Field में Naukri करना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं। बताते चलें की आपके ऐसा करने के बाद आपको इस www.linkedin.com वेबसाइट पर उसी

क्षेत्र में निकली Vacancy दिखने लगती है, जिसके लिए आपने अप्लाई किया होता है। सबसे बड़ी बात की इस www.linkedin.com वेबसाइट पर देश की तमाम बड़ी कंपनियां Register हैं, जो अपने यहां निकलने

वाली Vacancy Update यहां देती रहती हैं। आप चाहें तो Linkedin ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं, यह Use करने में आपके लिए और भी आसानी होगी।

(02). www.naukri.com

बता दें www.naukri.com कुछ चुनिंदा जॉब वेबसाइटों में से एक है, जिस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं। यहां करोड़ों लोगों ने खुद को Register किया हुआ है। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म

पर देश की तमाम बड़ी प्राइवेट कंपनियों के HR का भी अकाउंट है जो Daily अपने यहां निकलने वाली हर Vacancy Update देते रहते हैं। यहां से आप आसानी से अपनी मन चाही Private Naukri के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

(03). www.indeed.co.in

आपको बता दें की ये www.indeed.co.in एक ऐसी जॉब वेबसाइट है, जो आपके लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खोलती (Opens The Doors To The Whole World) है। यहां भारतीय कंपनियों में Naukri

तलाशने के साथ-साथ दुनिया भर की कंपनियों (Companies Around The World) में निकलने वाली Vacancy के बारे में जान सकते हैं। आपको बताते चलें यह एक अमेरिकी वेबसाइट है, जो तेजी से लोगों के

बीच Famous हुई है। इस वेबसाइट पर आप बहुत आराम से FREE में अपना अकाउंट बना सकते हैं और यहां से अच्छी Private Naukri की तलाश कर सकते हैं।

(04). www.timesjob.com

बता दें की यह www.timesjob.com एक भारतीय जॉब वेबसाइट है। यहां आपको ज्यादातर भारतीय कंपनियां यानि Indian Companies मिलेंगी। इसे 2004 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब यह भारत

यानि India की चुनिंदा जॉब वेबसाइटों में से एक है। इस प्लेटफॉर्म से 25 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। वहीं इस वेबसाइट पर आप Private के साथ-साथ Government Jobs की भी तलाश कर सकते हैं।

(05). www.monsterindia.com

बताते चलें की www.monsterindia.com पोर्टल भारत के साथ-साथ दुनिया भर के देशों में लोकप्रिय है। इस वेबसाइट पर आप हर क्षेत्र से जुड़ी Private Jobs तलाश कर सकते हैं। यहां आप अपनी Study

और Experience के आधार पर एक अच्छी Private Naukri खोज सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां बिल्कुल FREE में अपना अकाउंट बना सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आप Part Time, Full Time, Fresher के लिए जॉब और यहां तक की Work From Home मोड वाली जॉब भी तलाश कर सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link