Top 5 IAS Officers in Bihar: आज का हमारा यह लेख बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि आज हम बिहार के टॉप 5 आईएएस ऑफिसर्स के पास कितनी संपत्ति है इनके बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही साथ लेख में हम उस आईएएस ऑफिसर की भी बात करेंगे जो अपने कड़क मिजाज और अपने फैसलों के लिए जाने जाते हैं। जानने के लिए लेख में अंत तक बनें रहें।
हम आप सभी को बता दें कि, कुछ दिन पूर्व की आईएएस और आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति खुलासा किया। जिसमें कई ऐसे अफसर शामिल हैं जिनकी पत्नियां उनसे अधिक अमीर बताए गये। साथ ही साथ इनमें कुछ ऐसे भी जिन्होंने कर्ज तक ले रखा है, परंतु, इन सब में सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक बात करें तो इनके पास ना तो गहना और ना ही कोई गाड़ी है। लेख में हम आप सभी को बिहार के टॉप 5 अफसरों के पास कितनी है संपति के इसके बारे में चर्चा करेंगे।
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
आज के हमारे Top 5 IAS Officers in Bihar List में पहला नाम मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और उनकी पत्नी ममता मेहरोत्रा का नाम आता है। अगर हम इनकी संपति की बात करें तो इनके पास गोमती नगर (लखनऊ) में दो फ्लैट है। जिसमें से एक की कीमत 27 लाख और दूसरे की कीमत 80 लाख है। वही, बैंक खाते में 19 लाख है। इनके ओएस सोने की एक चेन और चार हीरे हैं। पत्नी के पास भी जेवर मौजूद है।
लिस्ट के दूसरे स्थान पर आईपीएस अधिकारी डॉ.एस. सिद्धार्थ आते है जो कि, सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी और कैबिनेट डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। इनके पास द्वारका (दिल्ली) में 25 लाख का फ्लैट है। साथ ही साथ 90 लाख का बैंक लोन भी ले रखा है। तो वही, बैंक खाते में 52.81 लाख है। यहां तक कि ये शेयर में भी निवेश करते हैं। ये हथियार के भी शौकीन जाने जाते हैं। इनके पास एक पिस्टल और एक कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Jio का यह प्लान Airtel को कड़ी टक्कर, 400Mbps इंटरनेट, 550+ टीवी चैनल के साथ ये सुविधाएं
आज के हमारे Top 5 IAS Officers in Bihar List में एचआर श्रीनिवास भी शामिल है ये बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हैं। इनके पास भी 20 हजार कैश मौजूद है। तो वही, बैंक में 13.45 लाख जमा है और इनके पास 50 ग्राम सोना भी मौजूद है।
अगर हम बात करे कि, ऐसे कौन से आईएएस ऑफिसर है जिनकी पत्नी के पास उनसे अधिक संपति है तो, वे ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस जी है। जिनकी पत्नी के पास उनसे अधिक संपति है। बता दें कि, संजीव हंस के पास होंडा सिटी कार, 306 ग्राम सोना, 0.9 कैरेट डायमंड है।
लेकिन, नगद सिर्फ 10 हजार है। वही, बैंक में 87 हजार, म्युचुअल फंड 32.50 लाख और एफडी में 6.27 हजार लाख है। जबकि उनकी पत्नी के पास 590 ग्राम सोना, 4 कैरेट डायमंड, 750 ग्राम चांदी, नगद 30 हजार, साथ ही बैंक खाते में 1.18 करोड़ और 49 लाख की एफडी मौजूद है। पुणे में फ्लैट भी है।
Top 5 IAS Officers in Bihar List में शीर्षत कपिल अशोक भी शामिल है जो पटना के डीएम हैं। जिनके पास ना तो कैश है और ना ही अपनी कोई गाड़ी है। सिर्फ 45 ग्राम सोना और बैंक में 27.95 लाख मौजूद है। उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 17.57 लाख रुपए और 280 ग्राम सोना है।
अब हम आप सभी को बतायेंगे बिहार के सबसे चर्चित IAS अधिकारी की, जिनका नाम केके पाठक है जिनका पूरा नाम केशव कुमार पाठक है। ये शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर आसीन हैं। इनके पास गाड़ी और गहने बिल्कुल नही हैं, लेकिन कैश 15 हजार, बचत खाता में 8.71 लाख, पीपीएफ खाता में 56.27 लाख और जीपीएफ में 1.60 करोड़ रुपए मौजूद है।
यह भी पढ़ें: 4 एक्शन, 1 सस्पेंस थ्रिलर सहित OTT पर रिलीज होंगी ये 6 बड़ी फिल्में, बजट 250 करोड़ पार
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Top 5 IAS Officers in Bihar के बारे मे बताई गई है। जिसमें बिहार के टॉप 5 IAS के पास कितनी संपति है इसके बारे चर्चा की गई है। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि, बिहार के सबसे चर्चित आईएएस ऑफिसर केके पाठक के पास न तो गाड़ी है ना गहना। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Top 5 IAS Officers in Bihar” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।