पटना में सस्ता तो लखनऊ में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट : Business


Petrol Diesel Price Today : राष्ट्रीय तेल कंपनियों (Indian Oil Company) द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट (Latest Petrol Diesel Price) की जाती हैं। आपको बताते चलें भारतीय बाजार (Indian Market) में राष्ट्रीय

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

स्तर (National Level) पर आज, 16 August, 2023 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. महानगरों समेत देशभर के कई राज्यों में Petrol Diesel Price जस की तस बनी हुई

हैं. हालांकि, विभिन्न राज्यों में लगने वाले Tax के आधार पर शहरों में Petrol Diesel Price अलग-अलग होती हैं। आज आइए जानते हैं, देश के विभिन्न शहरों में Petrol Diesel Price Today और कच्चे तेल का ताजा भाव.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

Indian Oil Corporation Limited (IOCL) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली (India’s Capital Delhi) में आज 16 August, 2023 को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) ₹96.72 और एक लीटर डीजल का

भाव (Diesel Price Today) ₹89.62 पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी Mumbai की बात करें तो यहां पेट्रोल ₹106.31 प्रति लीटर और डीजल ₹94.27 प्रति लीटर पर स्थिर है।

इसके अलावा Chennai में पेट्रोल का भाव ₹102.63 प्रति लीटर और डीजल का भाव ₹94.24 प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, Kolkata में पेट्रोल ₹106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल ₹92.76 प्रति लीटर पर बिक रहा है।

जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
नई दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
मुम्बई ₹106.31/- ₹94.27/-
चेन्नई ₹102.63/- ₹94.24/-
कोलकत्ता ₹106.03/- ₹92.76/-
भोपाल ₹108.65/- ₹93.90/-
रांची ₹99.84/- ₹94.65/-
बेंगलुरु ₹101.94/- ₹87.89/-
पटना ₹107.24/- ₹94.04/-
चंडीगढ़ ₹96.20/- ₹84.26/-
लखनऊ ₹96.57/- ₹89.76/-
नोएडा ₹96.79/- ₹89.96/-

SMS से ऐसे चेक करें भाव

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों (Fuel Prices) पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में Petrol Diesel Price अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की

कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। (Latest Petrol Diesel Price).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link