Petrol Diesel Price Today : सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Company) की ओर से Petrol Diesel New Price जारी हो गए हैं। Indian Oil, Bharat Petroliyam और Hindustan Petroliyam द्वारा पेट्रोल-डीजल की
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में आज भी इनकी कीमतें (Petrol Diesel Price Today) स्थिर बनी हुई हैं। आखिरी बार पिछले साल May, 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम को बदला गया था।
इतने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल
आपको बताते चलें दिल्ली (Petrol Diesel Price In Delhi) में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। Kolkata में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है।
Mumbai में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एकग लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। Chennai में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है। (Latest Petrol Diesel Price).
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल का दाम | डीजल का दाम |
नोएडा | ₹96.65/- | ₹89.82/- |
गुरुग्राम | ₹97.04/- | ₹89.91/- |
हैदराबाद | ₹109.66/- | ₹97.82/- |
जयपुर | ₹108.48/- | ₹93.72/- |
पटना | ₹107.24/- | ₹94.04/- |
लखनऊ | ₹96.47/- | ₹89.66/- |
बेंगलुरु | ₹101.94/- | ₹87.89/- |
क्या है कच्चे तेल की कीमत?
आपको बताते चलें कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव जारी है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 79.62 डॉलर प्रति बैरल और West Texas Intermediate (WTI) क्रूड का भाव 79.75 डॉलर प्रति बैरल है।
रोज जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की Indian Oil Company रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी करती हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाने वाले Taxes, Dealer Commission And Freight की लागत शामिल होती है।
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
बताते चलें आप Message के जरिए भी आसानी से एक क्लिक पर पेट्रोल-डीजल के दाम (Latest Petrol Diesel Price) चेक कर सकते हैं। आपको अपने Phone से इस नंबर पर 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर मैसेज
करना है। इसके अलावा आप इंडियल ऑयल के ऐप (Indian Oil App) के जरिये भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) चेक कर सकते हैं। (Latest Petrol Diesel Price).
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें