पटना समेत इन 5 शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार, जानें डीजल का रेट : Business


Petrol Diesel Price Today : सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों (Indian Oil Company) ने आज यानि 02 September, 2023 को पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। (Petrol Diesel Price Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

क्रूड का रेट 90 डॉलर प्रति बैरल

बताते चलें इससे पहले कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में आग भड़कनी शुरू हो गई है। क्रूड का रेट 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। इसके बावजूद आज एक और शनिवार रहात भरा है। (Petrol Diesel New Price)

आज 474वें दिन से Petrol Diesel Price में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 21 May, 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था। आज तेल के दाम (Petrol Diesel Price Today) न कम हुए और नहीं बढ़े.

Bloomberg Energy के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का नवंबर वायदा भाव आज 88.55 डॉलर प्रति बैरल है। West Texas Intermediate- WTI का अक्टूबर का वायदा भाव अब 85.55 डॉलर प्रति बैरल है। (Petrol Diesel Price).

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच March, 2022 से अब तक क्रूड के करीब 54 डॉलर प्रति बैरल गिर चुके हैं। March, 2022 में क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमतें (International Prices) 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं।

इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार

शहर का नाम पेट्रोल का दाम / प्रति लीटर डीजल का दाम / प्रति लीटर
इंदौर ₹108.66/- ₹93.94/-
पटना ₹107.24/- ₹94.04/-
जयपुर ₹108.48/- ₹93.72/-
मुंबई ₹106.31/- ₹94.27/-
चेन्नई ₹102.63/- ₹94.24/-

इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के नीचे

शहर का नाम पेट्रोल का दाम / प्रति लीटर डीजल का दाम / प्रति लीटर
गाजियाबाद ₹96.50/- ₹89.68/-
अमृतसर ₹98.74/- ₹89.04/-
दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
अहमदाबाद ₹96.42/- ₹92.17/-
नोएडा ₹96.79/- ₹89.96/-
चंडीगढ़ ₹96.20/- ₹84.26/-
फरिदाबाद ₹97.49/- ₹90.35/-

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link