पटना समेत 9 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश के आसार, जानें आज मौसम का मिजाज : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में मानसून (Bihar Monsoon Update) सक्रिय है। दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रभाव (Effect of South West Monsoon) आगामी 14 August, 2023 तक बने रहने का

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पूर्वानुमान (Bihar Weather Today) है। शुक्रवार को Patna समेत Jehanabad, Gaya, Aurangabad, West Champaran, Kishanganj, Kaimur, Buxar, Rohtas में भारी वर्षा की संभावना है।

इन जिलों के लिए Orange AlertYellow Alert जारी किया गया है। वहीं, बिहार के अधिसंख्य स्थानों पर वज्रपातमेघ गर्जन की संभावना (Chance Of Thunder And Lightning) है।

इस दौरान पूर्वी चंपारण के चकिया में 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 262.0 मिमी दर्ज (Chakia Of East Champaran Recorded Maximum Rainfall Of 262.0 MM In 24 Hours). की गई है।

कुछ दिनों तक और रहेगा मानसून

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के अनुसार, मानसून ट्रफ Amritsar, Chandigarh, Gorakhpur, Muzaffarpur, Malda होते हुए Mizoram की ओर प्रभावी है। मानसून (Bihar Monsoon) का प्रभाव

कुछ दिनों तक और बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान पटना जिले के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होने से मौसम सामान्य बना रहा। Patna जिले में औसत वर्षा 13.84 MM दर्ज की गई। गुरुवार यानि 10 August, 2023 को Patnaआसपास

इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बनी रही। वहीं, Bhagalpur, Katihar, Siwan, Saharsa में हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा। तीन दिनों बाद प्रदेश के तापमान यानि Temperature में आंशिक वृद्धि हुई है।

मुजफ्फरपुर में अगले दो दिन अधिक बारिश की संभावना

आपको बताते चलें बिहार के मुजफ्फरपुर में मानसून की रफ्तार (Monsoon Speed) तेज है। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी होती रही। शाम ढलने से पहले सूरज की लाली दिखाई पड़ी।

वरीय मौसम विज्ञानी (Senior Meteorologist) डॉ. ए सत्तार ने बताया कि इस सप्ताह मानसून (Bihar Monsoon Update) की सक्रियता बनी रहेगी। वैसे कल यानि 12 August, 2023 और 13 August, 2023 को अधिक बारिश की

संभावना (Chance Of More Rain) है। बताते चलें इस बीच जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर उच्च अध्ययन केंद्र Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान

28.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। यह सामान्य से 3.9 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 23.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। यह सामान्य से 2.0 डिग्री कम रहा। पिछले 24 घंटे मे 42.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

अगले तीन दिनों तक मानसून में सक्रियता

वरीय मौसम विज्ञानी (Senior Meteorologist) डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अगले तीन सामान्य तक के पूर्वानुमान की अवधि (Forecast Period) में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मध्यम से घने बादल छाए रह सकते हैं। इस अवधि में हल्की से

मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि कुछ जिलों Samastipur, Darbhanga, Muzaffarpur, East and West Champaran के एक-दो स्थानों पर मध्यम से अधिक वर्षा हो सकती है। (Latest Bihar Weather Update).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link