पटना से लेकर नोएडा तक सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां देखें नए रेट्स : Business


Petrol Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में आज कोई बदलाव (Changes) नहीं है. West Texas Intermediate (WTI) क्रूड 80.58 डॉलर प्रति

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 84.99 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Company) ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए

हैं। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन (Fuel Price Revision) किया जाता है. बताते चलें June, 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था। (Latest Petrol Diesel Price).

आज भी कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

आज राज्य स्तर पर किसी भी स्टेट में Petrol Diesel Price में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है. सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल शनिवार वाले दाम पर ही बिक रहा है. महानगरों में भी Petrol Diesel Price में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

चारों शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
मुम्बई ₹106.31/- ₹94.27/-
कोलकत्ता ₹106.03/- ₹92.76/-
चेन्नई ₹102.73/- ₹94.33/-

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इन शहरों में भी नई बदले दाम

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
नोएडा ₹96.92/- ₹90.14/-
गाजियाबाद ₹96.58/- ₹89.75/-
लखनऊ ₹96.43/- ₹89.81/-
पटना ₹108.12/- ₹94.86/-
पोर्टब्‍लेयर ₹84.10/- ₹79.74/-

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बताते चलें की सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Latest Petrol Diesel Price) में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। बताते चलें पेट्रोलडीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में Excise Duty,

Dealer Commission, VAT और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल (Latest Petrol Diesel Price) हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।





















Source link