पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एनिमल का अगला टारगेट जवान, देखें अब तक….. : Bollywood


Animal Box Office Collection Day 34: रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की एनिमल 1 दिसंबर साल 2023 को रिलीज हुई और यह इस साल कई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है क्योंकि Animal ने पठान, गदर 2 और टाइगर 3 जैसी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में शाहरुख खान की डंकी और

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

प्रभास की सालार अपना राज किए बैठी हुई हैं। हालांकि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का वॉइलेंट क्रेज अभी लोगों के दिमाग से उतरा नहीं है, जिसका अंदाजा एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Animal Ka Box Office Collection Day 34) को देखकर लगाया जा सकता है कि Animal का कलेक्शन 34 दिनों के बाद भी रुका नहीं है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के मुताबिक, एनिमल ने 34वें दिन यानी कि बुधवार को 54 लाख की कमाई की है, इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 547.56 करोड़ हो चुका है। जबकि वर्ल्डवाइड 895.4 करोड़ की कमाई की इस फिल्म ने। वहीं इंडिया ग्रॉस 652.4 करोड़ पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: Animal OTT Release Date

अगर एनिमल के 33 दिनों की कमाई की बात की जाए तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की.

इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़, 18वें दिन 5.5 करोड़, 19वें दिन 5.5 करोड़, 20वें दिन 5.15 करोड़, 21 वें दिन 2.45 करोड़ की कमाई की इसके बाद तीसरे हफ्ते की कमाई 54.45 करोड़ हो गई। जबकि चौथे हफ्ते कलेक्शन 9.57 करोड़ हो पाया है. हालांकि देखा जाए तो डंकी और सालार के कलेक्शन के बीच यह कमाई काफी अच्छी है।

अबतक जवान की कुल कमाई, अब तक एनिमल की कुल कमाई

तमाम विरोध और आलोचनाओं के बीच रिलीज के 8वें दिन, शुक्रवार को ‘एनिमल’ ने देश में 22.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 8 दिनों में ‘एनिमल’ की कुल कमाई अब 360.53 करोड़ रुपये हो गई है। दिलचस्प है कि अपने दूसरे शुक्रवार को ‘जवान’ ने 19.10 करोड़ रुपये, ‘गदर 2’ ने 20.5 करोड़ रुपये और ‘बाहुबली 2’ ने 19.75 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार इन सब से कहीं अधिक है। शुक्रवार को एवरेज ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 29.41% रही है। इतना ही नहीं, नाईट शोज में सिनेमाघरों में सबसे अधिक दर्शक नजर आए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को भी नाईट शोज में थिएटर्स में 47.28% सीटों पर दर्शक नजर आए।

हम आप सभी को बता दें, एनिमल बॉक्स ऑफिस अपना कमाल दिखाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने को तैयार है, जिसे लेकर अपडेट सामने आया है कि संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म से थियेटर रिलीज के लिए हटाए गए सीन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एड किया जाएगा।



Source link