Five Indoor Plants For Kids Study Room : कई अभिभावकों की यह शिकायत होती है कि उनके बच्चे पढ़ाई नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता. कुछ बच्चों ऐसे होते हैं जिनमें फोकस की कमी होती है,
जिस कारण वे पूरी तरह से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते. स्टडी रूम का वातावरण भी कभी-कभी, पढ़ाई में मन न लगने का कारण हो सकता है. आप अपने बच्चों का स्टडी रूम का माहौल कुछ इनडोर पौधों की सहायता से अनुकूल बना सकते है.
हम आपको बता दें कि, ये पौधे न तनाव कम करवायु को शुद्ध करने के साथ एक सकारात्मक माहौल बनाए रखते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में रुचि बनी रहती है. आप इन पौधों को स्टडी टेबल या स्टडी रूम की सजावट के लिए भी उपयोग कर सकते हैं.
बच्चों की स्टडी टेबल पर रखे यह पौधा
आपको बता दें कि, कॉर्डलाइन फ्रुटिकोसा, जिसे लकी प्लांट भी कहा जाता है, एक इनडोर पौधा है जिसे आप बच्चों की स्टडी टेबल पर रख सकते है. यह पौधा प्यूरीफायर की तरह काम करता है और इसे जहां भी रखा जाता है, वहां की हवा में ताजगी फैला देता है. इससे मन शांत होता होने के साथ ध्यान केंद्रित करने में सहायता मिलती है.
यह भी पढ़ें……
ऑर्किड प्लांट
आपको बता दें कि, बच्चों के स्टडी रूम या स्टडी टेबल पर Orchid Plant भी सजाया जा सकता है. यह रंगीन पौधा आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा. इस खूबसूरत पौधे को स्टडी रूम या स्टडी टेबल पर रखने से आपके बच्चों का मूड बेहतर होगा, जिससे बच्चों का पढ़ाई में ध्यान लगाना आसान हो जाता है.
पीस लिली
पीस लिली नाम से ही साफ होता है कि, यह पौधा कितनी शांति प्रदान करने वाला है. सफेद फूलों का यह पौधा हवा को शुद्ध करके एक सुखद वातावरण बनाता है. लिली परिवार से आने वाला यह पौधा बच्चों के स्टडी रूम में लगाने से मन को शांति मिलती है और पढ़ाई में ध्यान बेहतर होता है.
बैम्बू प्लांट
हम आपको बता दें कि, बैम्बू प्लांट पर्यावरण के लिए लाभकारी माना जाता है. यह पौधा एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और इससे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा मन को शांति देता है. बच्चों के स्टडी रूम या फिर स्टडी टेबल पर यह पौधा लगाना फायदेमंद होता है और वास्तु के अनुसार भी इस पौधे को शुभ माना जाता है.
चमेली
अपनी मनमोहक खुशबू के कारण चमेली का पौधा तनाव को खत्म करता है और मानसिक शांति देता है. बच्चों के स्टडी रूम या स्टडी टेबल पर इसे रखने से उनका पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित होता हैं और घर में एक सकारात्मक वातावरण बना रहता है. आप इस पौधे को सजावट के लिए घर की बालकनी में भी लगा सकते हैं.