पत्नी से तंग आकर BSF जवान ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा-मृत्यु, कहा- ‘बीवी से अब हो गया हूं परेशान…’


Auraiya BSF Jawan Write Letter To President: बीएसएफ (BSF) के एक जवान ने भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। आपको बता दें बीएसएफ के जवान ने इस सब के पीछे की वजह अपनी पत्नी को बताया है। वह दो सालो से अपनी पत्नी से परेशान थे क्योंकि उसकी पत्नी उसके खिलाफ लगातार झूठे मुकदमे लिखा रही है,

जिस कारण जवान के परिवार के लोगों को जेल भी जाना पड़ा था। और प्रशासन कोई सहायता भी नहीं करता है। BSF जवान ने जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया, इस वीडियो में उसने अपनी आपबीती बताते हुए प्रशासन मदद की गुहार लगाई है। आपको बता दें बीएसएफ जवान (BSF Jawan) इस समय जम्मू कश्मीर में तैनात है।

उत्तर प्रदेश के औरैया थाना सहार के पुर्वा रावत के रहने वाले एक बीएसएफ जवान मुहम्मद दस्तगीर क़ुरैशी छुट्टी लेकर घर आया है और वह सहायता की गुहार लगा रहा है। मुहम्मद दस्तगीर क़ुरैशी ने अपनी पत्नी की ओर से लगाए गए झूठे मुकदमों से न्याय न मिलने के कारण भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। सेना के जवान ने राष्ट्रपति को लिखें पत्र में बताया कि, 14 दिसंबर साल 2015 को उसकी शादी कानपुर देहात जिले के थाना अकबरपुर के बारा गांव मे रहने वाले इस्तियाक की बेटी के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज के मुताबिक हुई थी।

फौजी ने लगाई मदद की गुहार

आपको बता दें कि, BSF जवान ने बताया कि उसकी पत्नी ने शादी के कुछ सालो बाद ही मेरे ऊपर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया था, जो अभी भी कोर्ट में चल रहा है, जिसके बाद भी जवान की पत्नी ने उसके उपर अन्य मुकदमे भी दर्ज कराए हैं। इन सभी से परेशान हो कर BSF जवान ने कानपुर देहात मुख्यालय जिलाधिकारी (Kanpur Rural Headquarters District Magistrate) से न्याय की गुहार लगाई और एक वीडियो बनाया और मदद मांगी है।

यह भी कहा: 22 और 23 मई की बिहार एसटीईटी परीक्षा स्थगित, बोर्ड ने दिया ये कारण, जानें अब कब होगा एग्जाम

जवान का कहना है कि, उसके ऊपर लगाए गए सभी मुकदमे फर्जी हैं। कानपुर देहात जिले के थाना अकबरपुर और थाना रूरा में लिखाए गए अलग-अलग मुकदमों की जांच जनपद कानपुर देहात की पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस की ओर से जांचकर अंतिम रिपोर्ट भी लगा दी गयी थी, लेकिन मेरी पत्नी ने न्यायालय में पिटीशन दाखिल कर मुझे मेरे परिवार के साथ जेल भिजवा दिया था।

जवान को सता रहा परिवार वालों की जान माल का डर

अब BSF जवान जवान मुहम्मद दस्तगीर कुरैशी को अपने परिवार वालों की जान माल का डर है। जवान ने बताया कि, साल 2017 में थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात में जो मुकदमा दर्ज कराया गया था, तब वह जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल पर ड्यूटी कर रहा था।

जिसके बाद से BSF जवान जवान मुहम्मद दस्तगीर कुरैशी न्याय के लिए दर दर भटक रहा है और कहीं से न्याय न मिलने के बाद जवान ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। सेना के जवान ने जनपद मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी को एक पत्र दिया है, जिसमें उसने लिखा हुआ था कि

पत्नी की ओर से उसके ऊपर लगाए गए सभी मुकदमों की सीबीआई जांच हो या फिर उसे इच्छा मृत्यु दे दी जाए। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिले के उच्च अधिकारी (High officials) मामले में मीडिया से कुछ नहीं कहना चाहते हैं इस मामले की जांच की बात कि जाए तो यह पूरा मामला दूसरे जनपद से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: इंडियन एयर फोर्स भर्ती 12वीं पास का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link