Pakistan Team Not Yet Receive Visa For India: हम आप सभी को बता दे कि, 5 October से भारत में ICC ODI World Cup का आगाज होने जा रहा है। इस ICC ODI World Cup का मेजबानी भारत कर रहा है इसमें भारतीय टीम के अलावा कुल 9 टीमें और हिस्सा लेने भारत आ रही हैं,
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
जिसमें से एक हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है। हालांकि बाकी टीमों को जहां भारत का वीजा मिल चुका है। वहीं Pakistan Team के खिलाड़ियों को अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है। अब Pakistan Cricket Board ने इस मामले में ICC को पत्र लिखा है।
हम आप सभी को बता दे कि, Pakistan Cricket Board दुबई से भारत के लिए 27 सितंबर को उड़ान भरेगी। इसके बाद Pakistan Team को World Cup से पहले हैदराबाद में अपना अपना अभ्यास मैच खेलना है।
Pakistan Team ने भारत आने से पहले World Cup की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 2 दिनों तक दुबई में अभ्यास करने की योजना बनाई थी। पर अब Visa मिलने में देरी के कारण Pakistan Team को यह अभ्यास रद्द करना पड़ा है।
वीजा नहीं मिलने के मामले पर PCB की ओर से ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा है, PCB ने इस पत्र में लिखा है कि, भारत में World Cup के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, प्रशंसकों और
पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा पर उसकी चिंताओं पर तीन साल से अधिक समय से ध्यान नहीं दिया गया है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान को पहला मुकाबला 6 अक्तूबर को खेलना है
हम आप सभी को बता दे कि, World Cup में Pakistan Team अपना पहला मुकाबला 6 अक्तूबर को Netherlands की टीम के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी International Cricket Stadium में खेलना है। वहीं इसके बाद टीम श्रीलंका से दूसरे मैच में 10 अक्तूबर को खेलने उतरेगी।
और 14 अक्तूबर को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में Pakistan Team को महामुकाबला खेलना है। बाबर आजम की कप्तानी में World Cup के लिए Pakistan Team की ओर से खिलाड़ियों और Support Staff को मिलाकर कुल 35 लोगों का दल भारत आ रहा है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें