पावरफुल इंजन और बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ Yamaha FZS FI V4 STD Bike


Yamaha FZS FI V4 STD Bike : अगर आप पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स वाला एक बाइक की तलाश में है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है, दरअसल यामाहा ने पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ ही कम कीमत में मिलने वाला Yamaha FZS FI V4 STD बाइक को लांच किया है.

यामाहा इस बाइक में आप काफी दमदार क्वालिटी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखेंगे, जो काफी बेहतरीन है. तो चलिए आज के हमारे इस लेख के माध्यम से जानते हैं यामाहा के ओर से लांच Yamaha FZS FI V4 STD बाइक के बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Yamaha FZS FI V4 STD Bike: पावरफुल इंजन

अगर आप एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें दमदार क्वालिटी का इंजन के साथ बाइक का परफॉर्मेंस काफी शानदार हो, तो आप यामाहा के हालीया लांच इस बाइक बिना सोचे समझे सेलेक्ट कर सकते हैं. क्योंकि आपको इस बाइक में काफी तगड़ा इंजन मिलता है.

यामाहा के इस बाइक में 582 CC के जबरदस्त इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी देखने को मिलेगा. इसी के साथ इस बाइक में 62.83 bhp पर 14850 का RPM तथा 59.48 nm पर 13200 RPM भी मिलेगा.

Yamaha FZS FI V4 STD Bike

यह भी पढ़ें….

Yamaha FZS FI V4 STD Bike: दमदार फीचर्स और माइलेज

अगर बात करें इस बाइक में मौजूद रेंज के बारे में तो इस बाइक में आप सभी को शानदार फीचर्स और काफी जबरदस्त इंजन मिलेगा, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बाइक में आप सभी को ज्यादा माइलेज तो नहीं.

लेकिन 25 से 27 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज आपको मिलेगा. इसी के साथ ही यह बाइक ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिप मीटर जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं. जो इसे एक बेहतरीन बाइक बनाता है.

Yamaha FZS FI V4 STD Bike: किफायती कीमत

इस बाइक की सभी फीचर्स जानने के बाद अब हम बात कर लेते हैं इसके कीमत के बारे में तो हम आपको बता दें कि इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं

तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 135000 के देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी तक यामाहा ने Yamaha FZS FI V4 STD बाइक से जुड़ी ऑफिशल अपडेट नहीं दी है.



Source link