पीएचडी प्रवेश परीक्षा की नई तिथि जारी, यहां जाने कब होगी परीक्षा? : BRABU


BRABU PAT New Exam Date 2022 Out : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में पैट 2022 के लिए सबसे अधिक Online आवेदन हिंदी और इतिहास में आए हैं। हिंदी में 242 और इतिहास में 297 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। कुल आवेदनों की संख्या 2863 है।

28 जनवरी को होगी पैट परीक्षा

BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 28 जनवरी को होगी। परीक्षा के लिए 2 Exam Center बनाने पर विचार चल रहा है। संख्या कम होने से दो ही एग्जाम सेंटर पर सभी परीक्षार्थियों का समायोजन हो जाएगा। उन्होंने बताया की BRABU PHd Entrance Exam दो पालियों में होगी।

जाने किस विषय में कितने आए आवेदन

विषय का नाम प्राप्त आवेदनों की संख्या
भोजपुरी 05
परसियन 05
बॉटनी 66
केमिस्ट्री 74
कॉमर्स 195
कंप्यूटर साइंस 75
इकोनॉमिक्स 114
एजुकेशन 161
इलेक्ट्रॉनिक्स 08
अंग्रेजी 161
भूगोल 133
हिंदी 242
इतिहास 297
होमसाइंस 123
मैथली 20
मैनेजमेंट 117
मैथेमेटिक्स 128
म्यूजिक 41
फिलोसफी 26
फिजिक्स 88
पोल साइंस 223
साइकोलॉजी 216
संस्कृत 20
कुल आवेदनों की संख्या 2863





















Source link