पीजीडीएम और एमबीए में किस कोर्स की है ज्यादा डिमांड? किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी : Career


MBA vs PGDM Differences Eligibility Admission Job Salary: अच्छी सैलरी और करियर के लिए बड़ी संख्या में छात्र Management की डिग्री लेना चाहते हैं। लेकिन अक्सर छात्र सच में पड़ जाते हैं कि,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Management की कौन सी डिग्री सबसे बेहतर है और किसमें ज्यादा सैलरी हैं। सबसे ज्यादा Confusion MBA और PGDM की डिग्री को लेकर होता है। इसलिए आज हम आप सभी को अपने इन लेख के माध्यम से दोनों कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी देंगे

हम आप सभी को बता दें कि, MBA और PGDM दोनों, Management के पॉपुलर कोर्सेज हैं। दोनों कई मामलों में एक समान ही हैं, पर दोनों में कुछ अंतर है। इन दोनों Course में सबसे मुख्य अंतर ये है कि MBA एक Degree Course है जबकि PGDM एक Diploma Courses। जहां MBA में Academic और Theoretical Knowledge पर फोकस किया जाता है

वहीं PGDM में Job Oriented और Industry के हिसाब से Practical Knowledge की पढ़ाई कराई जाती है। पर Diploma Degree के लिए संबध्दता की जरूरत नहीं होती है, इसिलिए आमतौर पर Autonomous संस्थानों में ही PGDM का Certificate Offer किया जाता है। वहीं विश्वविद्यालयों और संबद्धित संस्थानों में MBA Degree Offer की जाती है।

MBA vs PGDM Which is Better कौन है बेहतर

जॉब के लिहाज से MBA और PGDM दोनों ही एक जैसे हैं, क्योंकि दोनों कोर्स का Industry में एक समान वैल्यू है। पर MBA ज्यादा डिमांड में रहता है, क्योंकि MBA एक Degree course है. आम धारणा है कि Diploma की वैल्यू Degree जितनी नहीं होती है।

वहीं Syllabus के हिसाब से तो MBA का Syllabus University निर्धारित करती है, ऐसे में Syllabus में जल्दी बदलाव नहीं होता है। जबकि PGDM Courses में Institute अपने स्तर पर बदलाव कर सकते हैं। इसलिए वह अधिक लचीला,

Advance औऱ आज की Job Market की मांग के मुताबिक होता है। कई Experts मानते है कि, जो लोग Corporate Industry में जाने की इच्छा रखते हैं या Entrepreneur बनने की सोचते हैं, उनके लिए PGDM ज्यादा उपयुक्त होता है।

MBA vs PGDM Salary: किस में है ज्यादा सैलरी

जैसा कि हमने आप सभी को बताया कि, Job Market में दोनों Courses की वैल्यू एक समान है। ऐसे में दोनों ही Courses करने वालों की सैलरी में ज्यादा अंतर नहीं होता है। यह Candidate के कॉलेज, उसकी खुद की

क्षमता या Placement में प्रदर्शन पर निर्भर होता है कि उसे सैलरी कितनी मिलती है। दोनों कोर्स करने के बाद आपके पास दुनियाभर की बड़ी-ब़डी कंपनियों में अच्छे Oackage पर नौकरी करने का मौका होंगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link