पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 का संशोधित परीक्षा शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा आपके सब्जेक्ट का पेपर : BRABU


BRABU PG 1st Semester Revised Exam Schedule 2023 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) Muzaffarpur ने स्नातकोत्तर / पीजी सत्र 2022-24 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया है। आपको बता दें इस बात की जानकारी BRA Bihar University – BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने संशोधित शेड्यूल जारी कर दी है।

अब 25 से 29 नवंबर तक होगी परीक्षा

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि पीजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 01 से 24 नवंबर 2023 तक प्रस्तावित थी, लेकिन इसकी तिथि आगे बढ़ाई गई है। अब यह परीक्षा 25 नवंबर 2023 से शुरू होकर 29 नवंबर 2023 तक चलेगी। उन्होंने बताया की दो पालियों में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा भवन में इसमें परीक्षार्थी शामिल होंगे।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि त्योहार व अन्य परीक्षाओं के कार्यक्रम मैच होने से परीक्षा शेड्यूल में संशोधन करना पड़ा है। इसके लिए विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है। Group A में History, Bengali, Music, Electronics, Sanskrit, Home Science, AIH&C and Urdu. , Group B में Political Science, Philosophy, Maithili, Persian and Physics,

यह भी पढ़ें : BRABU LAW Entrance Exam Result Date 2023 : बीआरएबीयू लॉ प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट तैयार, इस दिन हो सकता है घोषित

Group C में Hindi And Mathematics, Group D में Commerce, K&J, Botany and Psychology, Group E में Zoology, Sociology and Economics, Group F में English, Geography and Chemistry को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया की पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:00 AM से दोपहर 12:00 PM और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 PM से शाम 05:00 PM बजे तक चलेगी।

लगातार परीक्षा लेने की योजना तैयार

बता दें कि सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने लगातार परीक्षा लेने की योजना बनाई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि प्रत्येक छह महीने पर परीक्षा और अगले माह उसका परिणाम जारी किया जाएगा।





















Source link