पीजी में नामांकन के लिए इन विषयों का कट ऑफ रहेगा अधिक, जाने डिटेल्स : BRABU


BRABU PG Admission Cut Off 2023-25 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के स्नातकोत्तर यानी पीजी कार्स में अबकी बार नामांकन कराना आसान नहीं है। पीजी एडमिशन में मारामारी रहने की संभावना है। 2023-25 सत्र में दाखिले के लिए आठ दिनों में ही करीब 4000 आवेदन आ चुके हैं।

पीजी में नामांकन के लिए कट आफ रहेगा अधिक

आपको बता दें की बिहार यूनिवर्सिटी के विभाग और कॉलेजों में पीजी के विभिन्न विषयों में कुल 6700 सीटे हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की स्थिति से स्पस्ट है कि इस बार कट आफ अधिक रहेगा। Arts Faculty में इतिहास नामांकन के लिए सबसे अधिक 590 Online आवेदन आ चुके हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

वहीं, Science Faculty में जूलाजी में आवेदन अधिक हैं। स्नातक पार्ट 3 सत्र 2020-23 का रिजल्ट 2023 में ही आने के कारण इस साल बीच सत्र में पीजी में एडमिशन हो रहा है। 

यह भी पढ़ें : BRABU Degree on DigiLocker : बिहार यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे डिग्री, जाने पूरी जानकारी?

10 जनवरी तक आवेदन करने का मौका

बीआरएबीयू के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। समय पर सत्र शुरू करना बिहार यूनिवर्सिटी की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया की कला के संकाय में 2490, कामर्स में 444 व साइंस में 1016 आवेदन आए हैं। बाटनी, समाजशास्त्र, उर्दू में भी इस बार छात्रों की रुचि कम देखी जा रही है।





















Source link