पीजी में नामांकन के लिए इन 7 नये कॉलेजों को मिली मान्यता, यहां देखें कॉलेज और सब्जेक्ट लिस्ट : BRABU


BRABU PG Admission 2023-25 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) , मुजफ्फरपुर के सात कॉलेजों में स्नातकोत्तर / पीजी की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार की मान्यता मिल गई है। बिहार सरकार के उप सचिव शाहजहां ने इसका पत्र शनिवार को कुलसचिव को भेज दिया है।

इन कॉलेजों में होगी पीजी की पढ़ाई

आपको बताते चलें जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई को मंजूरी मिली है, उनमें Ram Lakhan Singh Yadav College Bettiah, SRKG College Sitamarhi, SKJ Law College Motihari, Rameshwar College, RBBM College, LND College and LS College शामिल हैं।

एलएस कॉलेज में भोजपुरी, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत और कॉमर्स में पीजी होगी। आरबीबीएम कालेज में होम साइंस, मनोविज्ञान, इतिहास और हिन्दी की पढ़ाई होगी। रामेश्वर कालेज में कॉमर्स से पीजी होगी। एसकेजे महिला कालेज में गृह विज्ञान और मनोविज्ञान में पीजी कर सकेंगे।

एसकेआरकेजी कालेज में इतिहास और मनोविज्ञान, राम लखन सिंह यादव कालेज में गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत, मनोविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी व हिन्दी में पीजी होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2023-25 में इन कालेजों में भी ऑनलाइन आवेदन होंगे।





















Source link