पीजी सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए बढ़ेगी 900+ सीटें, BRABU ने लिया बड़ा फैसला : News


BRABU PG Admission 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में पीजी सत्र 2022-24 में 900 से अधिक सीटें बढ़ेंगी। Commerce समेत छह विषयों में सीटों की सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

50 से 150 तक होगी सीटों की बढ़ोतरी

आपको बता दें पीजी सत्र 2022-24 में सीट बढ़ाने को लेकर Admission Committee की बैठक रविवार को बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में हुई। इसमें कॉलेज से लेकर BRA Bihar University के सभी

पीजी विषयों में सीट बढ़ाने पर सहमति बनी। विभिन्न विषयों में 50 से 150 तक सीटों की बढ़ोतरी होगी। BRA Bihar University- BRABU में पीजी में वर्तमान में विभिन्न विषयों में काफी कम सीटें हैं।

7124 सीट पर चल रही नामांकन की प्रक्रिया

आपको बता दें इस बार 7124 सीट पर नामांकन (BRABU PG Admission 2023) की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न विषय में Online Admission में ही 90% तक सीटें खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में BRABU PG OnSpot Admission में सीट नहीं

होने पर लगातार विद्यार्थियों (Students) का हंगामा हो रहा है। कई विषय (PG Subjects) ऐसे हैं जिसमें Students की संख्या काफी अधिक है, लेकिन सीट नहीं हैं। ऐसे में छात्रों का आक्रोश लगातार (Student Outrage) सामने आ रहा।

पहले से दी गई सीटों में हुई काफी कटौती

वहीं, BRA Bihar University- BRABU के कई कॉलेजों में पीजी विषयों (PG Subjects) में पहले से दी गई सीटों में काफी कटौती हुई है। छात्रों के आंदोलन (Student Movement) को देखते हुए रविवार को Admission Committee ने

सभी पीजी विभागाध्यक्षों, कॉलेज प्राचार्यों के साथ विषयवार सीटों की समीक्षा की और इसके बाद संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी। डीन, विभागाध्याक्ष समेत अन्य BRA Bihar University- BRABU अधिकारी इसमें शामिल हुए।

BRABU अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव बना लिया गया है। अनुमोदन के लिए कुलपति को भेजा गया है। इसके बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इस बढ़ोतरी के बाद विवि और कॉलेजों में साढ़े आठ हजार तक सीटें PG में हो जाएंगी।

इन विषय में बढ़ेंगी सबसे अधिक सीटें

आपको बताते चलें बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के अधिकारियों ने बताया है कि PG समेत सभी कॉलेजों में PG में सीटें बढ़ाई जाएंगी। कुलपति के पास Approval के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। पीजी में

Commerce, History, Zoology, Maths, Physics, Political Science, Psychology में सबसे अधिक सीटें बढ़ेंगी। इनके अलावा कोटा भी है जिसमें NRI, NCC समेत अन्य मिलाकर 250 सीटें हैं।

जिन विषयों में छात्र नहीं, उनकी घटेंगी सीटें

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में पीजी की कई विषय ऐसे हैं जहां Admission के लिए Students की मारामारी रहती है। वहीं कई Subject ऐसे हैं जहां सीटें हर साल खाली रह जाती हैं।

Admission Committee में इसकी समीक्षा की गई कि वैसे विषयों की सीट को काट कर उन विषयों में जोड़ा जाए जिसमें अभ्यर्थी अधिक आते हैं। BRA Bihar University- BRABU अधिकारियों के अनुसार Philosophy, Urdu, Persian,

Bangla ऐसे विषय हैं जिसमें सीट ज्यादा हैं, लेकिन विद्यार्थियों का Admission काफी कम होता है। Philosophy पीजी में 160 सीटें हैं, लेकिन, अब तक नामांकन (BRABU PG Admission 2023) महज 14 का ही हुआ है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link