पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए इस दिन से खुलेगा ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल : BRABU


BRABU PG Admission 2023-25 Online Apply Date : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) मुजफ्फरपुर में पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए Online आवेदन प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होगी। आपको बता दें कु सत्र को नियमित करने की दिशा में बीआरएबीयू प्रशासन की ओर से यह पहल की गई है।

7 हजार सीटों पर होगा पीजी में नामांकन

बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन के लिए अगले – हफ्ते BRABU वेबसाइट पर पोर्टल खुल जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं का स्नातक पार्ट 3 का रिजल्ट आ गया है। वे PG Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी विभाग और कॉलेजों में लगभग 7 हजार सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया की इस सत्र में नामांकन के साथ ही PG Session भी पूरी तरह पटरी पर लौट जाएगा।

यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Result Date : इंतज़ार खत्म! स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट 2 रिजल्ट डेट हुई घोषित, इस दिन आयेगा रिजल्ट

बता दें कि पिछले कई वर्षों से BRA Bihar University में स्नातकोत्तर यानि पीजी में नामांकन की प्रक्रिया एक वर्ष विलंब चल रही थी। इसी वर्ष अप्रैल से सितंबर तक सत्र 2022- 24 के लिए नामांकन लिया गया था।

डेढ़ वर्ष में पूरा होगा पीजी का सत्र

बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से सत्र नियमित करने को लेकर ताबड़तोड़ परीक्षाएं ली जा रही हैं। स्थिति यह हो गई है कि दो वर्षों के PG का सत्र डेढ़ वर्ष में ही पूरा हो जाएगा। परीक्षा के अगले महीने रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि राजभवन और शिक्षा विभाग के स्तर से सत्र को नियमित करने को लेकर लगातार प्रयास हो रही है।





















Source link