पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इंस्पेक्टर से लेकर इन पदों तक निकली भर्ती, कैसे करें आवेदन? : Naukri


Assam Police SI Constable Jobs 2023 : पुलिस विभाग (Police Department) में सेवा करने का सपना देखने वाले युवा उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

यानि State Level Police Recruitment Board Of Assam- SLPRB की ओर से Constable, Head Constable, SI & Inspector के पदों पर भर्ती निकाली गई है। बताते चलें की इस भर्ती के लिए

इच्छुक अभ्यर्थियों को असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड यानि State Level Police Recruitment Board Of Assam- SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए Direct Link पर जाकर

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बताते चलें की इन पदों के लिए आगामी 01 September, 2023 से शुरु होने वाली ये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 September, 2023 तक चलेगी।

Assam Police SI Constable Jobs 2023- Short Details

Organization Name State Level Police Recruitment Board Of Assam- SLPRB
Category Recruitment
Post Name Constable & Others
Total Vacancy 332 Posts
Job Location Assam
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 01 September, 2023
Online Apply Last Date 15 September, 2023
Official Website www.slprbassam.in

Assam Police SI Constable Jobs 2023- Vacancy Details

जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के अनुसार, असम में ये भर्ती कुल 332 पदों पर निकाली गई है। जिनमें 70 हेड कांस्टेबल, 60 सब इंस्पेक्टर, 200 हेड कांस्टेबल और 2 इंस्पेक्टर के पद भरे जाने हैं। जो इस प्रकार से है

Post Name No. Of Vacancy
Inspector 02
Sub-Inspector 60
Head Constable 70
Constable 200
Total 332 Posts

Assam Police SI Constable Jobs 2023- Eligibility Criteria

बताते चलें की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होगी। जो लोग पूर्व में सेना में हवलदार या सिपाही रह चुके हैं, वो कांस्टेबल पद के लिए Online Apply कर सकते हैं

उमेदार इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पद के लिए Online Apply करना चाहते हैं, वह सेना से सूबेदार या नायक सूबेदार के पद से रिटायर्ड होने चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु की अधिकतम सीमा 50 वर्ष रखी गई है।

Assam Police SI Constable Jobs 2023- Selection Process

जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर Assam Police SI Constable Jobs 2023 Official Notification के अनुसार, भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। सीधा इंटरव्यू (Direct Interview) के माध्यम से

इन पदों के लिए चयन किया जाएगा। जो लोग Special Forces, Military Recruitment, Special Skills and Training Background के अभ्यर्थी हैं और उनकी आयु 45 वर्ष से कम हैं, इस भर्ती के पहले चुने जाएंगे

Assam Police SI Constable Jobs 2023- Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

Assam Police SI Constable Jobs 2023- Apply Process

● इन Assam Police SI Constable Jobs 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SLPRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

SLPRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link