पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी, जानें कहां-कितना बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम : Business


Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों (Indian Oil Company) ने आज (10 August, 2023) एक बार फिर से कल ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें (Latest Crude Oil Price) बढ़ने के बाद आज यानि 10 August, 2023 को

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

देश में पेट्रोल और डीजल के कीमतों (Petrol Diesel Price Today) को रिवाइज किया है। आपको बता दें कि कल कच्चा तेल 0.79 प्रतिशत चढ़कर 86.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। जो लोग वाहन चलाते हैं उनके लिए राहत की खबर यह

है कि आज एक बार फिर से Oil Company ने जनता को राहत पहुंचाते हुए देश में Petrol Diesel Price में स्थिर रखा है। आपको बता दें कि May, 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें (Petrol Diesel Price) स्थिर बनी हुईं हैं।

कच्चे तेल की कीमत में बना हुआ है उतार चढ़ाव

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
मुम्बई ₹106.31/- ₹94.27/-
चेन्नई ₹102.63/- ₹94.33/-
बेंगलुरु ₹101.94/- ₹87.89/-

अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
नोएडा ₹96.59/- ₹89.76/-
गुरुग्राम ₹96.81/- ₹89.69/-
चंडीगढ़ ₹96.20/- ₹84.26/-
हैदराबाद ₹109.66/- ₹97.82/-
पटना ₹107.24/- ₹94.04/-
जयपुर ₹108.61/- ₹93.84/-

कम हो रहा घरेलू उत्पादन

आपको बता दें की भारत में भी कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) होता है लेकिन देश में जितनी तेल की मांग (Oil Demand) है उसके अनुसार पूरा नहीं होता और इसी वजह से भारत अन्य देशों से कच्चा तेल आयात करता है।

(India Imports Crude Oil From Other Countries). हालिया सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाने की कोई योजना कारगर होती नहीं दिख रही है।

पिछले 10 साल में केंद्र सरकार यानि Central Government ने घरेलू क्षेत्रों से कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन (Production Of Crude Oil And Natural Gas From Domestic Fields) बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं,

लेकिन उत्पादन नहीं बढ़ा है। पिछले तीन साल में घरेलू क्रूड उत्पादन करीब 4% प्रतिशत कम हुआ है वहीं इसी दौरान मांग में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। (Latest Petrol Diesel Price).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link