पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हुए, जानिए आपके शहर में आज क्या है लेटेस्ट रेट : India


Petrol Diesel Price Today : भारत में हर दिन Petrol Diesel Price को सरकारी तेल कंपनियां जारी करती हैं. आज की बात करें तो आज रविवार यानि 8 अक्टूबर 2023 को कई शहरों में Today Petrol Diesel Price बदल गए हैं। इसमें एक महानगर का नाम भी शामिल है. चेन्नई में आज पेट्रोल 3 पैसे और डीजल 4 पैसे सस्ता होकर ₹102.74 और डीजल ₹94.33 लीटर बिक रहा है. नई दिल्ली में पेट्रोल ₹96.72 और डीजल ₹89.62 लीटर मिल रहा है

आज रविवार यानि 8 अक्टूबर 2023 को मुंबई में 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है। (Today Petrol Diesel Price 8 October 2023)

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कच्चे तेल का क्या है हाल?

पिछले लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय बाजार यानि International Markets में Crude Oil Price में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. क्रूड ऑयल कीमत 95 डॉलर के पास पहुंच गई थी. इसके बाद से इसकी कीमत में कुछ नरमी देखने को मिली और फिलहाल यह 85 डॉलर डॉलर के आसपास बना हुआ है. Brent Crude Oil आखिरी कारोबारी दिन 0.61

फीसदी बढ़त के साथ 84.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. WTI Crude Oil Price में 0.58 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और आज रविवार यानि 8 अक्टूबर 2023 को यह फिलहाल 82.79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है। (Today Petrol Diesel Price 8 October 2023).

आज इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

City Name Today Petrol Price Today Diesel Price
Indore ₹109.10/- ₹93.94/-
Agra ₹96.20/- ₹89.37/-
Ajmer ₹108.20/- ₹93.47/-
Aligarh ₹96.70/- ₹89.85/-
Noida ₹97.00/- ₹90.14/-
Gurugram ₹96.94/- ₹89.82/-

शहरों के हिसाब से चेक करें नई कीमत

तेल कंपनियां कस्टमर्स को शहरों के हिसाब से सिर्फ SMS के जरिए Fuel Rate Check की सुविधा देती है. इंडियन ऑयल के कस्टमर दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के कस्टमर्स

को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर SMS भेजना होगा. BPCL के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इसके कुछ ही मिनटों में आपको Petrol Diesel New Price पता चल जाएगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link