पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए क्या है आपके शहर में आज का ताजा भाव : Business


Petrol Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय मार्केट (International Market) में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में बढ़त का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ वक्त से क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) के दाम में जबरदस्त बढ़त दर्ज

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

की जा रही है ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 85 डॉलर और West Texas Intermediate- WTI क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है। (Latest Petrol Diesel Price).

आज कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम हुआ बदलाव

आज (04 August, 2023) की बात करें तो शुक्रवार के दिन WTI Crude Oil में 0.28 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 81.78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.21 फीसदी की बढ़त

दर्ज की जा रही है और यह 85.32 डॉलर प्रति बैरल पर है. इस बढ़त के बाद आज भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव (Changes In The Price Of Petrol And Diesel In Many Cities Of India) हुआ है।

चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम-

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
नई दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
कोलकत्ता ₹106.03/- ₹92.76/-
मुम्बई ₹106.31/- ₹94.27/-
चेन्नई ₹102.63/- ₹94.24/-

किन शहरों में फ्यूल के रेट्स में हुआ बदलाव

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
अजमेर ₹108.88/- ₹94.08/-
उदयपुर ₹109.27/- ₹94.44/-
कानपुर ₹96.27/- ₹89.45/-
वाराणसी ₹96.56/- ₹89.76/-
पूणे ₹106.22/- ₹92.73/-

शहरों के हिसाब से कैसे चेक करें दाम-

आपको बताते चलें भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price In India) हर दिन तेल कंपनियों (Indian Oil Company) द्वारा तय की जाती है. यह दाम (Latest Petrol Diesel Price) शहरों और राज्यों के अनुसार तय होते हैं.

ऐसे में अगर आप अपने शहर के ताजा दाम (Latest Petrol Diesel Price) पता करना चाहते हैं तो केवल एक SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक (Indian Oil Customer) हैं तो Fuel Rates पता करने के लिए

RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और Hindustan Petroleum Corporation Limited- HPCL के ग्राहकों को

लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनट में कंपनी आपको शहर के ताजा पेट्रोल-डीजल के रेट्स (Latest Petrol Diesel New Price) भेज देगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link