पैट में 400 से अधिक छात्रों के छंटने का खतरा, ये छात्र सीधे इंटरव्यू में होंगे शामिल : BRABU


BRABU PAT 2021 Interview : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में PAT 2021 में 400 से अधिक छात्रों के छंटने का खतरा पैदा हो गया है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

784 अभ्यर्थियों ने हासिल की है सफलता

आपको बता दें P.HD. में M.Phil के 500 छात्रों के Direct Interview में भाग लेने से अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक हो जाएगी। BRABU PAT 2021 की लिखित परीक्षा (Written Exam) में 784 अभ्यर्थियों में सफलता हासिल की है।

अब इन छात्रों का Interview होना है। आपको बताते चलें बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में पैट के लिए इस बार 800 सीटें हैं।

एमफिल की लिखित परीक्षा को 957 छात्रों ने पास की थी। Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU के DSW प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया है कि सीट के अनुसार ही मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।

M.Phil के छात्रों को सीधे इंटरव्यू

आपको बता दें बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में पहली बार M.Phil के छात्रों को सीधे BRABU PAT 2021 Interview में प्रवेश मिल रहा है।

M.Phil के छात्रों के आने से BRABU PAT 2021 में अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ गई है। पहले NET Pass करने वाले विद्यार्थी को PAT की लिखित परीक्षा से छूट दी जाती थी और वह Direct Interview में शामिल होते थे। लेकिन, NET Pass होने

वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी कम होती थी। इसलिए P.HD में छात्रों की अधिक भीड़ नहीं होती थी। लेकिन, इस बार छात्रों की संख्या अधिक है। (BRABU PAT 2021 Interview) . आपको बताते चलें की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर

बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) से जुड़े लोगों ने बताया कि छात्रों की संख्या अधिक होने से मेरिट लिस्ट अधिक अंक पर बनने की उम्मीद है।

PAT 2021 का संशोधित रिजल्ट जल्द

उधर, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने BRABU PAT 2021 के परिणाम में EWS कोटि के अभ्यर्थियों को 5%

का आरक्षण देने के संबंध में पत्र जारी किया है। बताया है कि BRABU PAT 2021 के EWS कोटि के विद्यार्थी अपना प्रमाणपत्र DSW कार्यालय में जमा कराएं। इसके लिए दो दिनों का Time दिया गया है। Certificates की जांच के बाद सही

प्रमाणित होने पर उन्हें 45% पर ही उत्तीर्ण माना जाएगा। बताया कि BRABU PAT 2021 का संशोधित परिणाम शीघ्र जारी किया जाएगा। इसके बाद कोर्सवर्क के लिए P.HD. नामांकन की प्रक्रिया विभागों में पूरी की जाएगी।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link